रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ में शिक्षक संघ के चुनाव हुए. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा रामगढ़ का अध्यक्ष अनंत कुमार जैन को चुना गया है. चुनाव पर्यवेक्षक रश्मि देव और चुनाव अधिकारी अजीत जैन के मार्गदर्शन में चुनाव हुए.
अनंत जैन को अध्यक्ष, विनोद भाटिया को मंत्री, हेमंत सुरेला को महिला मंत्री, भूपेंद्र जयसवाल, रेशमा कोठारी को वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि चुना गया. वहीं दुर्गा प्रसाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शालिनी जैन को महिला उपाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि सुरेश कुमार नागपाल, बलवीर सिंह यादव, बाबूलाल सपडा, अशोक कालड़ा, रामनिवास भारद्वाज, गोविंद जाटव और कमल माटा को जिला महासमिति सदस्य चुना गया.
राजेंद्र खत्री को सभा अध्यक्ष और सुरेश सिंह नरूका को उपसभाध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान मौजूद सभी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाया गया 5 प्रतिशत डीए देने की मांग की है. कर्मचारियों का ये भी कहना है, कि राज्य सरकार डीए नहीं बढ़ाती है, तो उन्हें संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ेगा.