अलवर. जिले में पानी की समस्या (water problem in Alwar) विकराल रूप ले रही है. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. पानी के लिए अलवर में प्रतिदिन जाम लगते हैं. पानी की समस्या को लेकर जयपुर मार्ग पर गुरुवार को पुराना भूरा सिद्ध मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोगों ने जाम लगा दिया. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई.
अलवर शहर में प्रतिदिन गर्मी के मौसम में 90 एमएलडी पानी की डिमांड रहती है. जबकि जलदाय विभाग 50 से 60 एमएलडी पानी सप्लाई कर पाता है. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. ऐसे में कृषि कॉलोनी और मोहल्लों के हालात खराब हैं. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें. अलवर के लोगों को शीघ्र मिलेगा पीने के लिए साफ पानी, 104 जगहों पर लगेंगे RO प्लांट
भाजपा ने पानी के लिए कई दिनों तक धरना दिया था. लोग पानी की समस्या को लेकर लोग जलदाय विभाग के कार्यालय में हंगामा करते हैं. जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं होने के कारण हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. जलदाय विभाग के अधिकारी कोई इंतजाम करने की जगह केवल झूठा आश्वासन देने में लगे हैं. पानी की कमी के चलते लगातार ट्यूबवेल खराब हो रहे हैं.
पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को अलवर जयपुर मार्ग पर पुराना भुरासिद्ध मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर जाम लगाया और हंगामा किया. इस दौरान कई घंटे तक सड़क जाम रहा वाहनों की आवाजाही बंद रही. जाम में रोडवेज बस और बड़ी संख्या में निजी वाहन फंस गए.
यह भी पढ़ें. RTU प्रोफेशनल एजेंसी के जरिए आठवें सेमेस्टर की ONLINE लेगा परीक्षा, घर बैठे CBT मोड पर स्टूडेंट दे सकेंगे एग्जाम
रोडवेज बस में बैठे यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी अरावली विहार थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं थे. इस दौरान पुलिस और जाम लगा रहे लोगों में धक्का-मुक्की हुई.
कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया. मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. स्थानीय निवासी आरोप था कि जलदाय विभाग के अधिकारी हमेशा झूठा आश्वासन देते हैं. उनके क्षेत्र की मोटर खराब है. लंबे समय से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा. अभी लोग टैंकरों से काम चला रहे हैं.