बहरोड़ (अलवर). अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करने के लिए बहरोड़ पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक अतुल साहू ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. वहीं बैठक में सदस्यों ने बताया की शहर में बाइक चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं. बैठक में डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी, सहित 30 से अधिक सीएलजी सदस्य मीटिंग में मौजूद रहे.
डीएसपी साहू ने बताया कि दो महीने पहले बदमाश पपला के फरार हो जाने के बाद नया स्टाफ आया है. उनके लिए भी क्षेत्र के बारे में जानकारी लेना और बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही कहा कि जल्द ही अन्य समस्याओं को ध्यान में रखकर उनका समाधान किया जाएगा.
पढ़ेंः अलवर: राहगीरों से मोबाइल छीनने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
वहीं महाराजावास गांव से हरियाणा को जाने वाले रास्ते पर आवारा और अपराधी किस्म के लोग घूमते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं. इसलिए सोतानाला औधोगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाई जाए. साथ ही युवा होटल ढाबों पर रात में शराब पीकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिससे बदमाश बेखौफ है, इसलिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए. ताकि सभी लोग शांति से रहे.