भिवाड़ी (अलवर). जिले के तिजारा के पास दवा व्यापारी के सेल्समैन से बदमाशों ने 60 हजार रुपए लूट लिए. इस घटना के विरोध में शनिवार को दवा व्यापारियों ने दुकानें व बाजार बंद करके प्रदर्शन किया (Drug traders demonstrated by closing shops) व उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि आए दिन होने वाली घटनाओं से व्यापारी डरे हुए हैं. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि अगर पुलिस व प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया, तो व्यापारी उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे.
व्यापारियों ने कहा कि आए दिन भिवाड़ी क्षेत्र में लूट की घटनाएं हो रही है. बीते एक सप्ताह के दौरान दो व्यापारी व उनके सेल्समैनों से लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में भिवाड़ी क्षेत्र में पुलिस की गश्त व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत समाधान की व्यवस्था होनी चाहिए.
एक घंटे तक दवाई कारोबार प्रभावित हुआ. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से आगामी दिनों में कोई कदम नहीं उठाया गया, तो विरोध प्रदर्शन उग्र किया जाएगा. दवाई का कारोबार इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ा हुआ है. इसलिए अभी कारोबारी केवल एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. लेकिन अगर सरकार व प्रशासन ने उनकी समस्या नहीं सुनी, तो आने वाले दिनों में दवा व्यापारी अनिश्चितकालीन बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की अतिरिक्त टीमें बनाई गई हैं. जो लगातार छापेमारी में लगी हुई है.