बानसूर (अलवर). पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगत सिंह दायमा के 40 साल के पुत्र डॉ. अमित दायमा का गुरुवार देर रात निधन हो गया. दायमा गुड़गांव के एक अस्पताल में ड्यूटी पर थे. जब उनको हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.
डॉ. अमित दायमा ने गुरुवार को ही हाईकोर्ट जयपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भारत यादव को फोन करके बधाई दी थी. उसके कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई. डॉ. अमित के एक बेटा है. वे गुरुवार की देर रात गुड़गांव के ही अस्पताल में ड्यूटी पर थे, उस समय उनको अटैक आया. उसके बाद अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई.
बार एसोसिएशन जयपुर के उपाध्यक्ष भारत यादव ने बताया कि गुरुवार को उनका मेरे पास फोन आया, पहले उन्हें मुझे जन्मदिन की बधाई दी. उसके बाद करीब 20 मिनट बात की. उन्होंने कोराना संक्रमण से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने को कहा. इस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया.
यह भी पढ़ें. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बाजार में रौब मारने निकले BDO पर गिरी गाज, देखें उत्पात मचाने वाला वायरल VIDEO
बता दें कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगत सिंह दायमा एक दबंग नेता के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने बानसूर विधानसभा से तीन बार चुनाव लड़ा था और तीनों बार ही उन्हें जीत मिली थी. एक बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वहीं जगत सिंह को बानसूर में 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाले नेता के रूप में जाने जाते थे. उनके दो बेटे डॉ. अमित और एडवोकेट अंकुर दायमा दोनों ही भाई शांत स्वभाव के हैं.
नेताओं ने किया शोक व्यक्त
इस घटना से बानसूर में भी शोक की लहर छा गई. डॉक्टर अमित के निधन पर पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने भी शोक प्रकट किया है. वहीं बानसूर विधायक शकुंतला रावत, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना प्रकट की है. डॉ. दायमा का शव अलवर के शिवाजी पार्क लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.