बानसूर (अलवर). अलवर जिले के बानसूर उपखण्ड में एक शादी समारोह में बिना अनुमति डीजे बजाने पर प्रशासन ने डीजे को जब्त कर लिया है. वहीं मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने से सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो रही थी. जिसके बाद तहसीलदार जगदीश बैरवा ने डीजे और पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर बानसूर पुलिस को सुपुर्द कर दी.
तहसीलदार ने बताया कि किसी काम से वो मोठूका आए थे. तभी रास्ते में उनको डीजे की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो डीजे के आगे लोगों की भीड़ लगी हुई थी और किसी ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे. ना ही उनके पास डीजे बजाने को लेकर प्रशासन की तरफ से अनुमति थी.
पढ़ें: कोटा में भी कांग्रेस का 'हल्ला बोल', प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
मोठूका में हीरा लाल मीणा के दो बेटों के शादी समारोह में प्रशासन की अनुमति के बिना डीजे बजाया जा रहा था. तहसीलदार के पहुंचने पर भीड़ तीतर-बीतर हो गई. जिसके बाद तहसीलदार ने डीजे और पिकअप को जब्त कर बानसूर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग क्यों है जरूरी?
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ऐसी जगहें जहां ज्यादा लोग इकठ्ठा होतें हैं, वहां बैन लगा रखा है. जैसे- मंदिर, सिनेमाघर, मॉल, समारोह, शादी-ब्याह. जब कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खांसने से उसके आस-पास के लोग भी वायरस की चपेट में आ जाते हैं. जिसके बाद जैसे ही वो अपने हाथ से मुंह या चेहरे को छूते हैं तो कोरोना वायरस की चपेट में आ जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अनलॉक-2 में शैक्षणिक संस्थानों और मंदिरों, मॉल्स और सिनेमाघरों को खोलने पर पाबंदी लगाई हुई है.