रामगढ़ (अलवर). कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मेडिकल, मीडिया के संयुक्त प्रयास से मास्क, सैनिटाइजर, साबुन वितरित किए गए. मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग हरित ने जमालपुर में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की सामग्री वितरित की.
अभी तक कपड़े से बनवाए गए मास्क संस्थाओं के द्वारा प्रशासन को उपलब्ध कराए जाते हैं, जो प्रशासन तरफ और संगठनों की तरफ से वितरित किए जाते हैं. ग्राम पंचायत मालाखेड़ा के सफाई कर्मी और खेतों में काम करने वाले किसान मजदूरों को ये मास्क और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई.
तहसीलदार अनुराग हरित ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय जमालपुर पर साबुन, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण किया गया है, जो जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया है. इसमें मेडिकल, मीडिया का संयुक्त प्रयास है. इसके लिए उन्होंने आभार जताया. साथ में उन्होंने ये भी कहा कि अभी पूरे क्षेत्र में इसके वितरण की और जरूरत है. इसलिए अन्य लोग भी आगे आकर समाज सेवा में मानव के प्रमुख कार्य में जुटे, जिससे इस महामारी के संक्रमण से आम लोग बच सकें.
पढ़ें- लॉकडाउन: अजमेर में हनुमान जयंती महोत्सव के फीके पड़े रंग, नहीं हो पाए आयोजन
वहीं ग्राम सेवा सहकारी समिति जमालपुर के चेयरमैन अवधेश सिंह ने कहा कि मेडिकल के डॉ. जगदीश शर्मा, केदार शर्मा, कैलाश चंद, बीएल सैनी, पुरुषोत्तम पारीक के अथक प्रयासों से यह मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है.