अलवर. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वाधान में अयोध्या नगरी में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए संपूर्ण देश भर में धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. अलवर में भी इस अभियान की शुरुआत हो गई है. बुधवार को जिले में श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति की ओर से वंडर मॉल में धन संग्रह कार्यालय खोला गया.
इस कार्यालय का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ हुआ. साथ ही समिति पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन कर अभियान के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा और पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल सहित जिला और प्रांत समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
विभाग संघचालक कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में जो राम लला की जन्मभूमि थी. उस पर से कलंक को हटाया गया है और अब उस पर भव्य श्री राम मंदिर बनने वाला है. इस अभियान के तहत धन संग्रह किया जा रहा है. अलवर शहर से भी मंदिर निर्माण के लिए धन राशि एकत्रित की जाएगी.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर जयपुर में व्यापारी वर्ग में दिखा उत्साह
उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति के दिन धन संग्रह की शुरुआत की जाएगी. जिसके तहत अलवर जिले के सभी घरों से घर-घर जाकर दान के रुप में धन एकत्रित किया जाएगा. जिसमें पूरी अयोध्या नगरी को एक तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है. जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को जान सके और भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चल सके. वहीं, अयोध्या में जो भगवान का भव्य श्री राम मंदिर बनाया जा रहा है. इसमें अलवर जिले के लोगों का भी सहयोग रहे. इसलिए अलवर में इस अभियान की शुरुआत की गई है.