अलवर. जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप आए दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शहर वासियों को इससे और डर सताने लगा है, क्योंकि प्रतिदिन अलवर शहर में एक हजार के लगभग कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसलिए शहर के अंबेडकर कॉलोनी वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए इकट्ठा होकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव नहीं होने के कारण प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और अंबेडकर नगर में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराने की मांग की है. क्योंकि अंबेडकर नगर में भी प्रतिदिन हर ब्लाक में दो से तीन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, इसलिए वहां के निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराने की मांग की है.
अंबेडकर निवासी सतपाल सिंह ने बताया कि, हमारे अंबेडकर कॉलोनी वासियों की ओर से प्रशासन से कई बार सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराने की मांग की गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में शनिवार को सभी कॉलोनी वासीयों ने अंबेडकर कॉलोनी में इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए. उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर के हर ब्लॉक में प्रतिदिन दो से तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 13,565 नए मामले आए सामने, 149 मौत...कुल आंकड़ा 8,49,379
साथ कहा कि यदि प्रशासन की ओर से अभी भी ध्यान नहीं दिया गया तो काला कुआं की तरह जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करना पड़ेगा. इसलिए हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि अंबेडकर कॉलोनी में जल्द से जल्द हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाए. इसके साथ ही कहा कि वैसे भी अंबेडकर नगर कॉलोनी यूआईटी की सबसे रहीस कॉलोनी है, फिर भी प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए यहां किसी भी प्रकार की सुविधा हमें नहीं दी जा रही है.
वहीं, अंबेडकर निवासी यामिनी विजय ने बताया कि, अंबेडकर कॉलोनी में 14 ब्लॉक हैं और प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन दो से तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है ऐसे में हमारे द्वारा कई बार प्रशासन और जिले के राजनेताओं को पत्र लिखा जा चुका है, बावजूद भी अभी तक हाइपोक्लोराइट का छिड़काव नहीं किया गया है, इसलिए अंबेडकर नगर कॉलोनी में जल्द से जल्द हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जाए.