बानसूर (अलवर). कस्बे में सर्व समाज के व्यक्तियों की ओर से बाबा गिरधारदास मंदिर परिसर में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से किए गए नए परिसीमन के आधार पर 5 हजार लोगों की आबादी तक की नई ग्राम पंचायतें बनाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. उनका कहना रहा कि अब बानसूर कस्बे का भी पंचायतों में विभाजन का किया जाएगा. इसके विरोध में सोमवार को सर्व समाज के व्यक्तियों की ओर से इस फैसले का विरोध किया गया. पिछले लंबे समय से कस्बे को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है.
बानसूर विधायक से भी कई बार नगर पालिका की मांग हो चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस है. कस्बेवासियों का कहना रहा कि अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो अनिश्चितकाल के लिए सर्व समाज की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
कस्बेवासियों का कहना रहा कि बानसूर कस्बे में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय मौजूद है. इसके बावजूद भी इस कस्बे को नगरपालिका का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान बानसूर को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया.
इस दौरान सरपंच मोतीलाल मीणा, एडवोकेट पवन कौशिक, रामानंद दीक्षित, धर्म चंद सैनी, हरिसिंह सैनी, राजाराम सैनी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष दिनेश सिंघल, ऑल इंडिया सैनी सभा के अध्यक्ष निरंजन सैनी, गौशाला संरक्षक नरेंद्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद सहित अनेक कस्बेवासी मौजूद रहे.