ETV Bharat / state

पर्यटकों को लुभाएगी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, क्योंकि अब कम खर्च में उठा सकेंगे घूमने का आनंद

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मई महीने में कोटा तक शुरू हो जाएगा. ऐसे में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही लोगों को अब कम खर्च में बेहतर तरीके से घूमने की भी सुविधा मिलेगी, लेकिन कैसे चलिए इस रिपोर्ट (Delhi Mumbai Expressway attracts tourists) में जानते हैं.

Delhi Mumbai Expressway attracts tourists
Delhi Mumbai Expressway attracts tourists
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:03 AM IST

अलवर. अगर आप छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास कई खूबसूरत शहर हैं. इनमें परिवार के साथ आप छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं. ऐसे में कम समय में बेहतर घूमने के विकल्प भी लोगों को मिलेंगे.

कम समय में यहां आ सकते हैं आप - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे मई माह में कोटा तक शुरू हो जाएगा. अगर आप घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो कम समय में एक्सप्रेसवे के माध्यम से बेहतर जगह का आनंद ले सकते हैं. आप दिल्ली, अलवर, जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, कोटा, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, गांधीनगर, बड़ोदरा और मुंबई की सैर कर सकते हैं. अगर आपके पास समय है तो आप दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से महज तीन घंटे में जयपुर भी जा सकते हैं. इस हाईवे पर चलते समय पहला पड़ाव अलवर होगा. दिल्ली से डेढ़ घंटे में अलवर पहुंचा जा सकता है. अलवर में टाइगर रिजर्व सरिस्का, सिटी पैलेस, अजबगढ़, भानगढ़ हांटेड प्लेस, सिलीसेढ़ झील, फोर्ट महल व दर्जनों पर्यटन स्थल हैं.

ऐसे करें घूमने की तैयारी - वहीं, महज तीन घंटे में आप जयपुर पहुंच सकते हैं. यहां महलों के आसपास आप महिलाओं को पारंपरिक घूमर डांस करते देख सकते हैं. इसके अलावा चोखी ढाणी में भोजन, ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके साथ ही आप हवा महल, जंतर मंतर, गोविंद देवजी मंदिर सहित जयपुर के बाजारों का भी आनंद ले सकते हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली के किसी न किसी हिस्‍से में कोई न कोई फेस्टिवल चलता रहता है. यहां आप कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, दिल्ली हाट, चांदनी चौक, लाल किला जैसी जगहों को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - Special : राजस्थान में बनी है सोने की अयोध्या, जानें 'स्वर्णिम अयोध्या' की अद्भूत कहानी

यहां टाइगर सफारी के साथ ही ऐतिहासिक किलो की होगी साइटिंग - पर्यटन नगरी रणथंभौर में टाइगर सफारी, बड़े गणेशजी मंदिर व पुराने ऐतिहासिक किलो का आनंद ले सकते हैं. इसी तरह से उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है. उदयपुर में झीलों के अलावा सिटी पैलेस, महल व झीलों में वोटिंग का आनंद ले सकते हैं. वहीं, चित्तौड़गढ़ में भी घूमने के लिए कई फेमस जगह हैं. जिसमें चित्तौड़गढ़ का किला, राणा कुंभा का महल, मीरा मंदिर, श्यामा मंदिर, सांवरिया जी मंदिर, गौमुख कुंड बस्सी यहीं स्थित है तो कोटा को एजुकेशन सिटी कहा जाता है. यहां 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी तैयारी करते हैं. ऐसे में एक्सप्रेस वे की मदद से आप कोटा भी कूच कर सकते हैं.

एक्सप्रेसवे से होगा इन शहरों को फायदा - मुंबई तक एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद लोग सीधे मुंबई आ जा सकेंगे. इसके अलावा बडोदरा, गांधीनगर, अहमदाबाद, पुणे के साथ ही अन्य आसपास के शहरों में भी घूमने फिरने का आनंद लिया जा सकेगा. मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, हाजी अली, बैंडस्टैंड के पास फेरी के सवारी से लेकर सेलेब्‍स को स्‍पॉट करने तक बहुत शानदार जगह हैं. गांधीनगर जैसे शहर भी घूम सकते हैं. अहमदाबाद जा रहे हैं तो मोढेरा सूर्य मंदिर और गांधी आश्रम जरूर जाना चाहिए. सूरत में डुमास बीच अपने पार्टनर के साथ सुकून के कुछ रोमांटिक पल बिताने के लिए अच्‍छी जगह है.

पहाड़, रेगिस्तान और झरने करेंगे स्वागत - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास के शहरों में पर्यटक पहाड़, रेगिस्तान और झरनों का आनंद ले सकते हैं. कम समय व कम खर्च में लोग इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. सभी शहरों को एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है. जिससे स्थानीय शहरों में रोजगार भी तेजी से सृजित होंगे.

अलवर. अगर आप छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास कई खूबसूरत शहर हैं. इनमें परिवार के साथ आप छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं. ऐसे में कम समय में बेहतर घूमने के विकल्प भी लोगों को मिलेंगे.

कम समय में यहां आ सकते हैं आप - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे मई माह में कोटा तक शुरू हो जाएगा. अगर आप घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो कम समय में एक्सप्रेसवे के माध्यम से बेहतर जगह का आनंद ले सकते हैं. आप दिल्ली, अलवर, जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, कोटा, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, गांधीनगर, बड़ोदरा और मुंबई की सैर कर सकते हैं. अगर आपके पास समय है तो आप दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से महज तीन घंटे में जयपुर भी जा सकते हैं. इस हाईवे पर चलते समय पहला पड़ाव अलवर होगा. दिल्ली से डेढ़ घंटे में अलवर पहुंचा जा सकता है. अलवर में टाइगर रिजर्व सरिस्का, सिटी पैलेस, अजबगढ़, भानगढ़ हांटेड प्लेस, सिलीसेढ़ झील, फोर्ट महल व दर्जनों पर्यटन स्थल हैं.

ऐसे करें घूमने की तैयारी - वहीं, महज तीन घंटे में आप जयपुर पहुंच सकते हैं. यहां महलों के आसपास आप महिलाओं को पारंपरिक घूमर डांस करते देख सकते हैं. इसके अलावा चोखी ढाणी में भोजन, ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके साथ ही आप हवा महल, जंतर मंतर, गोविंद देवजी मंदिर सहित जयपुर के बाजारों का भी आनंद ले सकते हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली के किसी न किसी हिस्‍से में कोई न कोई फेस्टिवल चलता रहता है. यहां आप कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, दिल्ली हाट, चांदनी चौक, लाल किला जैसी जगहों को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - Special : राजस्थान में बनी है सोने की अयोध्या, जानें 'स्वर्णिम अयोध्या' की अद्भूत कहानी

यहां टाइगर सफारी के साथ ही ऐतिहासिक किलो की होगी साइटिंग - पर्यटन नगरी रणथंभौर में टाइगर सफारी, बड़े गणेशजी मंदिर व पुराने ऐतिहासिक किलो का आनंद ले सकते हैं. इसी तरह से उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है. उदयपुर में झीलों के अलावा सिटी पैलेस, महल व झीलों में वोटिंग का आनंद ले सकते हैं. वहीं, चित्तौड़गढ़ में भी घूमने के लिए कई फेमस जगह हैं. जिसमें चित्तौड़गढ़ का किला, राणा कुंभा का महल, मीरा मंदिर, श्यामा मंदिर, सांवरिया जी मंदिर, गौमुख कुंड बस्सी यहीं स्थित है तो कोटा को एजुकेशन सिटी कहा जाता है. यहां 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी तैयारी करते हैं. ऐसे में एक्सप्रेस वे की मदद से आप कोटा भी कूच कर सकते हैं.

एक्सप्रेसवे से होगा इन शहरों को फायदा - मुंबई तक एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद लोग सीधे मुंबई आ जा सकेंगे. इसके अलावा बडोदरा, गांधीनगर, अहमदाबाद, पुणे के साथ ही अन्य आसपास के शहरों में भी घूमने फिरने का आनंद लिया जा सकेगा. मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, हाजी अली, बैंडस्टैंड के पास फेरी के सवारी से लेकर सेलेब्‍स को स्‍पॉट करने तक बहुत शानदार जगह हैं. गांधीनगर जैसे शहर भी घूम सकते हैं. अहमदाबाद जा रहे हैं तो मोढेरा सूर्य मंदिर और गांधी आश्रम जरूर जाना चाहिए. सूरत में डुमास बीच अपने पार्टनर के साथ सुकून के कुछ रोमांटिक पल बिताने के लिए अच्‍छी जगह है.

पहाड़, रेगिस्तान और झरने करेंगे स्वागत - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास के शहरों में पर्यटक पहाड़, रेगिस्तान और झरनों का आनंद ले सकते हैं. कम समय व कम खर्च में लोग इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. सभी शहरों को एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है. जिससे स्थानीय शहरों में रोजगार भी तेजी से सृजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.