बहरोड़ (अलवर). कस्बे के मुख्य फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से सवारियां ढ़ोने को लेकर गाड़ी चालकों में आपसीं लड़ाई होने से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष के सर में चोट आ गई है. घायल युवक राहुल निवाशी जागुवाश ने बताया कि शाम को बहरोड़ फ्लाई ओवर के नीचे से सवारियां भर रहा था कि तभी आधा दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसे गंदी गंदी गाली देकर मारने लगे. घायल युवक राहुल बहरोड़ थाने पहुंचा और थाने में एफआईआर दी है.
बता दें कि करीब एक महीने पहले भी सवारियां भरने के मामले में आधा दर्जन महिलाओं ने ड्राइवर को पुलिस की मौजूदगी में पीटा था. लेकिन अभी तक दिल्ली, धारूहेड़ा, बावल तक अवैध सवारियां भरकर जाने वाली इन छोटी गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
पढ़ें- कारोबारी मनीष मूलचंदानी के हत्या के मामले में मास्टरमाइंड जितेंद्र को अदालत ने भेजा जेल
यह दूसरी घटना है जब सवारियों को लेकर आपस मे दो गुट भीड़ चुके है. अब सबसे बड़ा सवाल परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी पर है. जिसके कारण किसी दिन कोई बड़ी घटना हो जाएगी शायद तब प्रशासन और परिवहन विभाग की आंख खुलेगी .