ETV Bharat / state

सिलीगुड़ी पद्मा नदी में गिरे सीआरपीएफ जवान का 37 दिन बाद भी नहीं मिला शव, परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

विधानसभा चुनाव के दौरान असम में तैनात सीआरपीएफ जवान सिलीगुड़ी पद्मा नदी में नहाते समय गिर गया था, जिसका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. सोमवार को जवान के परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जवान को शहीद का दर्जा देने और पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपने की मांग की है.

CRPF jawan fell in Siliguri Padma river, CRPF jawan of Bansur
सिलीगुड़ी पद्मा नदी में गिरे सीआरपीएफ जवान का 37 दिन बाद भी नहीं मिला शव
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 12:22 AM IST

बानसूर (अलवर). सीआरपीएफ का जवान माया राम गुर्जर 37 दिन पहले विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर असम में तैनात था. वहां सिलीगुड़ी पद्मा नदी में नहाते वक्त गिर गया था. जिसके बाद अभी तक मायाराम का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं परिजनों के हाल खराब हैं. जिसको लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मायाराम गुर्जर के परिवारजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा में 24-04-2021 को सिलीगुड़ी में चुनाव के दौरान नहाते वक्त पैर पिसलने से नदी में गिर गए थे. पर अभी तक शव बरामद नहीं किया गया है. परिजनों का पिछले 37 दिन से हाल बेहाल है और स्थानीय विधायक व सांसद को अवगत कराने के बावजूद शव नहीं मिला है. जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन में परिजनों को उचित सम्मान व शहीद का दर्जा दिए जाने व पार्थिव शव परिजनों को जल्द से जल्द सौंपने की माग की. इस पर जिला कलेक्टर ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ में युवा नेता रामस्वरूप मुक्कड, मुखराम गुर्जर, बनवारीलाल, धर्मपाल, संजय आदि मौजूद रहे.

पढ़ें- कोटपा एक्ट के तहत पुलिस ने 2695 लोगों के खिलाफ किये चालान- एडीजी क्राइम रवि प्रकाश

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पद्मा नदी पर अभी तक बंगाल पुलिस की ओर से माया राम गुर्जर का तलाश की जा रही है तथा माया राम गुर्जर के परिजन भी वहीं पर डटे हुए हैं, लेकिन अभी तक माया राम गुर्जर का कोई भी पता नहीं चल पाया है. मायाराम बानसूर के खरखड़ी गांव के रहने वाले थे और आरपीएफ में तैनात थे. मायाराम गुर्जर की शादी 4 साल पहले हुई थी. अभी माया राम गुर्जर के कोई संतान नहीं है.

बानसूर (अलवर). सीआरपीएफ का जवान माया राम गुर्जर 37 दिन पहले विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर असम में तैनात था. वहां सिलीगुड़ी पद्मा नदी में नहाते वक्त गिर गया था. जिसके बाद अभी तक मायाराम का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं परिजनों के हाल खराब हैं. जिसको लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मायाराम गुर्जर के परिवारजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा में 24-04-2021 को सिलीगुड़ी में चुनाव के दौरान नहाते वक्त पैर पिसलने से नदी में गिर गए थे. पर अभी तक शव बरामद नहीं किया गया है. परिजनों का पिछले 37 दिन से हाल बेहाल है और स्थानीय विधायक व सांसद को अवगत कराने के बावजूद शव नहीं मिला है. जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन में परिजनों को उचित सम्मान व शहीद का दर्जा दिए जाने व पार्थिव शव परिजनों को जल्द से जल्द सौंपने की माग की. इस पर जिला कलेक्टर ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ में युवा नेता रामस्वरूप मुक्कड, मुखराम गुर्जर, बनवारीलाल, धर्मपाल, संजय आदि मौजूद रहे.

पढ़ें- कोटपा एक्ट के तहत पुलिस ने 2695 लोगों के खिलाफ किये चालान- एडीजी क्राइम रवि प्रकाश

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पद्मा नदी पर अभी तक बंगाल पुलिस की ओर से माया राम गुर्जर का तलाश की जा रही है तथा माया राम गुर्जर के परिजन भी वहीं पर डटे हुए हैं, लेकिन अभी तक माया राम गुर्जर का कोई भी पता नहीं चल पाया है. मायाराम बानसूर के खरखड़ी गांव के रहने वाले थे और आरपीएफ में तैनात थे. मायाराम गुर्जर की शादी 4 साल पहले हुई थी. अभी माया राम गुर्जर के कोई संतान नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.