रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बरवाड़ा गांव की ढाणी के समीप एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं आस-पास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और रामगढ़ सीएससी में रखवाया.
दरअसल, रामगढ़ थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि बरवाड़ा गांव के पास ढाणी में कुए में शव पड़ा हुआ हैं. जिसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को रात में कुंए से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी ले जाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतक की पहचान बरवाड़ा गांव के गुरदीप सिंह उम्र 60 के रुप में हुई है. मृतक करीब पांच दिन से गायब था जिसकी परिजनों की ओर से तलाश की जा रही थी. इसके बारे में मृतक के पुत्र श्याम सिंह की ओर से ढाणी के समीप अवैध कच्ची शराब बेचने वालों पर पिताजी को मारकर कुए में फेंकने के शक के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि फूलाराम की ढाणी के पास कुए में शव पड़ा है. हमनें शव को निकलवाया और शव गुरदीप सिंह का बताया गया. परिजनों की ओर से इस मामले में गांव के रेशम सिंह, बग्गा सिंह, बलवंत सिंह पर शक के आधार रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार
भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई है.
टपूकड़ा थाना अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि थाने पर 4 जनवरी को मोहम्मद ने मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया कि वो थाने के कुछ ही दूर मौजूद एक निजी अस्पताल में आया था जिसने अपनी बाइक को अस्पताल के बाहर खड़ी की और किसी काम से अंदर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद जब वो बाहर निकला तो उन्हें उनकी मोटरसाइकिल नहीं मिली.
पढ़ें- अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाईः 3 लाख की रिश्वत लेते DSP और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
जिसके बाद पीड़ित ने टपूकड़ा थाने में पहुंच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. टपूकड़ा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत पुलिस ने आरोपी तालीम और प्रशांत को गिरफ्तार किया.