ETV Bharat / state

#JeeneDo : इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज - crime in alwar

प्रदेश में लगातार महिलाओं व लड़कियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना का मुकदमा एमआईए थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी देकर दो युवकों ने महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजा दिया है. दलित महिला ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

#JeeneDo
दुष्कर्म का मामला दर्ज
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 10:59 PM IST

अलवर. सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में महिला अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला अलवर से सामने आया है, जहां जिले में एमआईए थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से दो युवकों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है.

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी विधवा व विकलांग माता के स्थान पर छात्रावास में सहायिका पर कार्यरत है. जहां वह प्रतिदिन ड्यूटी पर जाती है, तथा रास्ते में आरोपी राजू मीणा अपने दोस्त असलम के साथ मिलकर जबरन उसका पीछा करता था और अपने साथ नाजायज शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बनाता था. रास्ते में बार-बार घेर लेता था. समाज के डर से पहले तो वह चुप रही, लेकिन हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने अपनी बहन को इन सबके बारे में बताया.

जिस पर पीड़िता की बहन ने आरोपियों को धमकाया और उसकी बहन का पीछा नहीं करने को कहा. जिसके बाद कुछ दिनों तक आरोपियों ने पीछा नहीं किया, लेकिन उसके बाद उसको छोड़ने आए उसके छोटे भाई को आरोपियों ने देख लिया. जिसके बाद उसके भाई को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे रास्ते में रोक कर पीड़िता को घेर लिया और कहने लगा कि अगर तूने हमारी बात नहीं मानी तो तेरे भाई को जान से मार देंगे.

पढ़ें : #JeeneDo: जयपुर में कहीं अगवा कर तो कहीं ब्लैकमेल कर दुष्कर्म

बात नहीं मानने पर राजू ने अपने साथी असलम को कहा कि वह साथियों को ले जाकर पीड़िता के भाई को जान से मार दे. जिसके बाद डर कर भाई की जान बचाने के लिए पीड़िता ने आरोपी राजू की बात मान ली. उसके बाद आरोपी पीड़िता को किसी गांव के सुने रास्ते से जंगल की तरफ ले गया और वहां ले जाकर पीड़ित के साथ जबरन बलात्कार किया. आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच कर निकल जाती.

4 सितंबर 2021 को आरोपी पीड़िता को ढूंढता हुआ उसके घर की तरफ आ गया और दवाई लेने आई पीड़िता को देखकर अपने साथियों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा. पीड़िता द्वारा मना करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा और बीच बाजार में पीड़िता से मारपीट कर उसे बेअदब कर दिया. वहीं, धमकी देने लगा कि अगर दुष्कर्म के बारे में किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा. अब आरोपी पीड़िता के घर आकर धमकी दे रहा है.

एमआईए थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक छात्रावास है. वहां महिला काम करती थी. महिला को रास्ते में दो युवक राजू मीणा और असलम रोजाना परेशान करते थे. गत दिनों राजू मीणा और असलम महिला को किसी गांव के रास्ते में से जंगल में ले गए और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की सीओ रामगढ़ जांच कर रहे हैं.

अलवर. सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में महिला अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला अलवर से सामने आया है, जहां जिले में एमआईए थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से दो युवकों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है.

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी विधवा व विकलांग माता के स्थान पर छात्रावास में सहायिका पर कार्यरत है. जहां वह प्रतिदिन ड्यूटी पर जाती है, तथा रास्ते में आरोपी राजू मीणा अपने दोस्त असलम के साथ मिलकर जबरन उसका पीछा करता था और अपने साथ नाजायज शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बनाता था. रास्ते में बार-बार घेर लेता था. समाज के डर से पहले तो वह चुप रही, लेकिन हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने अपनी बहन को इन सबके बारे में बताया.

जिस पर पीड़िता की बहन ने आरोपियों को धमकाया और उसकी बहन का पीछा नहीं करने को कहा. जिसके बाद कुछ दिनों तक आरोपियों ने पीछा नहीं किया, लेकिन उसके बाद उसको छोड़ने आए उसके छोटे भाई को आरोपियों ने देख लिया. जिसके बाद उसके भाई को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे रास्ते में रोक कर पीड़िता को घेर लिया और कहने लगा कि अगर तूने हमारी बात नहीं मानी तो तेरे भाई को जान से मार देंगे.

पढ़ें : #JeeneDo: जयपुर में कहीं अगवा कर तो कहीं ब्लैकमेल कर दुष्कर्म

बात नहीं मानने पर राजू ने अपने साथी असलम को कहा कि वह साथियों को ले जाकर पीड़िता के भाई को जान से मार दे. जिसके बाद डर कर भाई की जान बचाने के लिए पीड़िता ने आरोपी राजू की बात मान ली. उसके बाद आरोपी पीड़िता को किसी गांव के सुने रास्ते से जंगल की तरफ ले गया और वहां ले जाकर पीड़ित के साथ जबरन बलात्कार किया. आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच कर निकल जाती.

4 सितंबर 2021 को आरोपी पीड़िता को ढूंढता हुआ उसके घर की तरफ आ गया और दवाई लेने आई पीड़िता को देखकर अपने साथियों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा. पीड़िता द्वारा मना करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा और बीच बाजार में पीड़िता से मारपीट कर उसे बेअदब कर दिया. वहीं, धमकी देने लगा कि अगर दुष्कर्म के बारे में किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा. अब आरोपी पीड़िता के घर आकर धमकी दे रहा है.

एमआईए थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक छात्रावास है. वहां महिला काम करती थी. महिला को रास्ते में दो युवक राजू मीणा और असलम रोजाना परेशान करते थे. गत दिनों राजू मीणा और असलम महिला को किसी गांव के रास्ते में से जंगल में ले गए और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की सीओ रामगढ़ जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.