अलवर. नौगांवा थाना क्षेत्र के नारथला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. दरअसल, भेड़ चरते हुए आपसी कहासुनी होने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की भेड़ की पूछ कुल्हाड़ी से काट दी, जिसकी रिपोर्ट भी 31 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद रविवार को करीब 40-50 समुदाय विशेष के लोगों ने मिलकर दलित परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक दर्जन से अधिक दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए हैं. गंभीर घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया है.
वहीं, इस मामले में पुलिस ने 9 जानों को गिरफ्तार कर लिया है. नौगांवा तहसील की ग्राम पंचायत चीडवा के गांव नारथला में समुदाय विशेष के लोगों ने एकजुट होकर दलित समाज के लोगों पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-भाटा जंग चली, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग 15 से 20 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. भीम देना के जिलाध्यक्ष नवल सिंह ने बताया कि नारथला गांव के सोहन लाल शेरपुर गांव में भेडों को चरा रहे थे, जहां किसी बात को लेकर (Complain About Cutting the Tail of Animal) इमरान जाति मेव ने भेड़ की पूंछ काट दी.
जब सोहनलाल ने इस बात का विरोध किया तो इमरान और उसके परिजनों ने गाली-गलौच की और जातिसूचक शब्द कहे. उन्होंने इस आशय की रिपोर्ट 31 दिसंबर को नौगांवा थाने में भी दी. 1 जनवरी को विशेष समुदाय के लोगों ने एक राय होकर 40 से 50 आदमियों ने दलित समुदाय के लोगों पर लाठी-डंडों, फर्सी सहित अन्य हथियारों से (Dalit Family Attacked with Sharp Weapon) हमला कर दिया और उनके घरों पर पत्थर बरसाए, जिससे दलित समुदाय के 15 से 20 महिला व पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए. झगड़े में विशेष समुदाय के भी 3-4 लोगों को चोट पहुंची है.
नौगांवा थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि गांव नार्थला मे झगड़े की सूचना मिली. दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. घायलों को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौगांवा लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. गम्भीर होने पर दोनों पक्षों के 9 जनों को अलवर रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पर पूर्व उपजिला प्रमुख रमन गुलाटी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जिला पार्षद गगनदीप सिंह, सहित समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और नौगांवा थानाधिकारी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ जल्द और उचित कार्रवाई की मांग की.