किशनगढ़बास (अलवर). जिले के खैरथल थाना पुलिस ने सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और भारी मात्रा मे हथकढ़ शराब जब्त की है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि गांव सिवाना के कच्चे रास्ते से एक कार अवैध शराब से भरी है जो सप्लाई पर जा रही है. सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबन्दी कर कार्रवाई की, जिस के बाद बदमाश कार छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछाकर दो बदमाशों को पकड़ कर कब्जे से एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए.
पढ़ेंः अब आर्थिक हालात सुधारने के प्रयास, अलवर में औद्योगिक इकाइयों को शुरू करवाने की कवायद जारी
थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया, कि पकड़े गए दोनों बदमाश हेमंत उर्फ काला और हेम सिंह उर्फ शाका सोनू गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य है. बदमाश हेमंत उर्फ काला के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए है. लॉकडाउन में बढ़ती शराब की मांग पर अच्छे रुपये कमाने की लालच में कच्चे रास्तों से अवैध हथकड़ शराब की हथियारों के बल पर सप्लाई करते थे.