बानसूर (अलवर). जिले में तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को पुलिस ने बरामद (Cow Smuggling in Alwar) किया है. पुलिस की नाकाबंदी के दौरान तस्कर ट्रक को सुनसान जगह पर छोड़ कर फरार हो गए. ट्रक में 25-26 गायों को ठूंस -ठूंस कर भरा गया था. जिसमें से 8 से 10 गोवंशों की मौत हो चुकी थी. वहीं घायल गोवंशों को कस्बे की श्री गिरिधर गौशाला में इलाज के लिए रखा गया है. मृत गोवंशों को पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया.
बानसूर पुलिस को सोमवार रात्रि को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गोवंश से भरा ट्रक बानसूर इलाके में प्रवेश कर (Truck full of cattles confiscated in Bansur) गया है. पुलिस ने इलाके में कड़ी नाकाबंदी की. इस दौरान तस्करों ने पुलिस से बचने के चलते गोवंश से भरे ट्रक को सुनसान जगह पर ले जाकर खड़ा कर दिया और खुद मौके से फरार हो गए. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने ट्रक को सुनसान जगह पर खड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा मय पुलिस जाप्ता लेकर घटनास्थल पहुंचे. जहां गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया (Cow Smugglers absconded in Alwar) गया. ट्रक में करीबन 25 से 26 गोवंश भरे थे. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को बानसूर कस्बे के श्री गिरिधर गौशाला लाकर सभी गोवंश को उतारा गया. घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं मृत गोवंशों को पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.