रामगढ़ (अलवर). केसरोली हिल फोर्ट में पांच विदेशियों की ठहरने की सूचना पर अलवर प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद डॅाक्टरों की टीम केसरोली हिल पहुंची और शुक्रवार को सभी सैलानियों में COVID-19 की जांच की गई. जिसमें सैलानियों में कोरोना वायरस के किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाया गया है.
रामगढ़ सीएचसी के डाक्टर हसन अली खान ने बताया कि गुरुवार रात नौ बजे सूचना मिली कि केसरोली हिल फोर्ट में पांच विदेशियों का दल ठहरा हुआ है. इनकी जांच के लिए अलवर के पुलिस अधीक्षक ने विदेशियों के नाम की सूची भी भेजी. जिसपर शुक्रवार को बीसीएमएचओ डॉ के.के. मीना, डॅा. हसन अली खान की टीम ने केसरोली फोर्ट पहुंचकर विदेशियों की जांच की.
वहीं विदेशी सैलानियों में एक महिला जापान से और दो महिलाएं और दो पुरुष लिथोनिया के हैं. ये सभी लोग 31 दिसंबर से भारत में ही उपस्थित हैं. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चिकित्सकों की टीम को होटल भेजा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें. कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाएगा ई-रिक्शा
इन सैलानियों में कोरोना वायरस के किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाया गया हैं. वे सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन इन्हें एहतियात बरतने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने आम जनता से कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह से सावधानी बरतनी की अपील की है.