ETV Bharat / state

अलवर: सरिस्का में शाकाहारी वन्यजीवों की गिनती शुरू, पहली बार मोबाइल एप से गणना

अलवर के सरिस्का अभयारण्य में वन्यजीवों की गणना 10 दिसंबर से शुरू हुई. 17 दिसंबर तक वन्यजीवों की गणना चलेगी. शुरुआती चरण में मांसाहारी और उसके बाद शाकाहारी वन्यजीवों की गणना चल रही है.

सरिस्का में वन्यजीवों की गणना,Census of Wildlife in Sariska
सरिस्का में वन्यजीवों की गणना
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 12:25 PM IST

अलवर: सरिस्कार अभयारण्य में हर साल सर्दियों के मौसम में वन विभाग की तरफ से वन्यजीवों की गणना की जाती है. यहां 10 दिसंबर से वन्यजीवों की गणना शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 13 दिसंबर तक मांसाहारी वन्यजीवों की गणना की गई. 14 दिसंबर से 4 दिनों तक शाकाहारी वन्य जीवों की गणना होगी.

सरिस्का में वन्यजीवों की गणना

886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अलवर का सरिस्का इकलौता देश का ऐसा नेशनल पार्क है, जिसमें कोई सीमा और तारबंदी नहीं है. सरिस्का में बाघ, हिरण, नीलगाय, पैंथर, बारासिंघा, भालू और लोमड़ी सहित सैकड़ों प्रजातियों के जीव-जंतु रहते हैं. इनको देखने के लिए साल भर देश-विदेश से हजारों पर्यटक अलवर आते हैं.

पढ़ें: अलवर: गुरुवार की रात में हुई बारिश के बाद बढ़ी सर्दी, किसानों के चेहरे खिले

सरिस्का में पहली बार मोबाइल ऐप के जरिए वन्यजीवों की गणना की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि वन्यजीवों के पग मार्ग कैमरों और अन्य चीजों की मदद से गणना प्रक्रिया की जा रही है.

हालांकि सरिस्का प्रशासन की तरफ से लंबे समय से गणना के बाद वन्यजीवों के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. सरिस्का में बाघों की संख्या हर साल घट रही है. डेढ़ साल के दौरान 4 बाघों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं.

कुछ दिन पहले सरिस्का में नए बाघ शिफ्ट करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. लगातार विवादों में रहने वाले सरिस्का को बचाने के लिए सरकार को खास प्रयास करने की जरूरत होगी.

अलवर: सरिस्कार अभयारण्य में हर साल सर्दियों के मौसम में वन विभाग की तरफ से वन्यजीवों की गणना की जाती है. यहां 10 दिसंबर से वन्यजीवों की गणना शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 13 दिसंबर तक मांसाहारी वन्यजीवों की गणना की गई. 14 दिसंबर से 4 दिनों तक शाकाहारी वन्य जीवों की गणना होगी.

सरिस्का में वन्यजीवों की गणना

886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अलवर का सरिस्का इकलौता देश का ऐसा नेशनल पार्क है, जिसमें कोई सीमा और तारबंदी नहीं है. सरिस्का में बाघ, हिरण, नीलगाय, पैंथर, बारासिंघा, भालू और लोमड़ी सहित सैकड़ों प्रजातियों के जीव-जंतु रहते हैं. इनको देखने के लिए साल भर देश-विदेश से हजारों पर्यटक अलवर आते हैं.

पढ़ें: अलवर: गुरुवार की रात में हुई बारिश के बाद बढ़ी सर्दी, किसानों के चेहरे खिले

सरिस्का में पहली बार मोबाइल ऐप के जरिए वन्यजीवों की गणना की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि वन्यजीवों के पग मार्ग कैमरों और अन्य चीजों की मदद से गणना प्रक्रिया की जा रही है.

हालांकि सरिस्का प्रशासन की तरफ से लंबे समय से गणना के बाद वन्यजीवों के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. सरिस्का में बाघों की संख्या हर साल घट रही है. डेढ़ साल के दौरान 4 बाघों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं.

कुछ दिन पहले सरिस्का में नए बाघ शिफ्ट करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. लगातार विवादों में रहने वाले सरिस्का को बचाने के लिए सरकार को खास प्रयास करने की जरूरत होगी.

Intro:अलवर
अलवर के सरिस्का में इन दिनों वन्यजीवों की गाना चल रही है। 10 दिसंबर से शुरू हुई। यह घटना 17 दिसंबर तक चलेगी। शुरुआती चरण में मांसाहारी व उसके बाद शाकाहारी वन्यजीवों की गणना चल रही है।


Body:886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अलवर का सरिस्का इकलौता देश का ऐसा नेशनल पार्क है। जिसमें कोई सीमा व तारबंदी नहीं है। सरिस्का में बाघ, हिरण, नीलगाय, पैंथर, बारासिंघा, भालू और लोमड़ी सहित सैकड़ों प्रजातियों के जीव जंतु सरिस्का में रहते हैं। इनको देखने के लिए साल भर देश-विदेश से हजारों पर्यटक अलवर आते हैं। सर्दियों के मौसम में वन विभाग की तरफ से वन्यजीवों की गणना की जाती है सिरका में 10 दिसंबर से वन्यजीवों की गणना शुरू हुई है पहले चरण में 13 दिसंबर तक मांसाहारी वन्यजीवों की गणना की गई। 14 दिसंबर से 4 दिनों तक शाकाहारी वन्य जीवो की गणना होगी सरिस्का में पहली बार मोबाइल ऐप के माध्यम से वन्यजीवों की गणना की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीवों के पग मार्ग कैमरो व अन्य चीजों की मदद से गणना प्रक्रिया की जाती है।


Conclusion:हालांकि सरिस्का प्रशासन की तरफ से लंबे समय से गणना के बाद वन्यजीवों के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। सरिस्का में बाघों की संख्या हर साल घट रही है। डेढ़ साल के दौरान सिरका में 4 बाघों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में लगातार विवादों में रहने वाले सरिस्का को बचाने के लिए सरकार को खास प्रयास करने की जरूरत होगी। कुछ दिन पहले सरिस्का में नए बाघ शिफ्ट करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में सरिस्का को बचाने के लिए किस तरह के प्रयास किए जाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.