ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग की लापरवाही, वैक्सीनेशन के दौरान उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

रामगढ़ के बांबोली गांव में में 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन वैक्सीनेशन के दौरान डॉक्टरों और उनकी टीम ने ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दीं. चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई.

violation of Corona Guideline, vaccination in Ramgarh
वैक्सीनेशन के दौरान उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
author img

By

Published : May 21, 2021, 8:29 AM IST

अलवर. रामगढ़ का चिकित्सा प्रशासन कितना लापरवाह है, इसकी बानगी बाम्बोली गांव में देखी जा सकती है. जहां गुरुवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगनी थी. इस वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में अस्पताल में तैनात डॉक्टर और उनकी टीम ने ही धज्जियां उड़ा दी. ये हालात तो तब हैं, जब इस गांव में विगत 20 दिन में 15 से अधिक मौत हो चुकी हैं. गांव में ज्यादातर मौत घर में ही हुई हैं. इसलिए सरकारी रिकॉर्ड में दो की मौत हैं. गांव में 50 से अधिक कोरोना के मरीज हैं. इसके अलावा 4 लोगों की मौत एक ही दिन में हुई हैं.

वैक्सीनेशन के दौरान उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

बाम्बोली के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगाई जानी थी, जैसे ही वैक्सीन लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने लाइन लगा ली, लेकिन चिकित्सा कर्मचारियों को अपने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए टोकन देने थे. इसलिए इस व्यवस्था की पूरी तरीके से धज्जियां उड़ा दी गईं और अपने तरीके से लोगों को टोकन दिए गए. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की खुली धज्जियां उड़ गई और हालात बेकाबू हो गए.

पढ़ें- Exclusive : क्या है होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट और कैसे करता है काम ? ETV Bharat पर जानिये एक्सपर्ट की राय

इस सेंटर पर करीब डेढ़ सौ वैक्सीन की डोज भेजी गई थी, लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीणों को एक दिन पूर्व कोई सूचना नहीं दी गई. जबकि व्यवस्था यह होनी चाहिए कि 1 दिन पहले ही उस सेंटर पर सूचना दी जानी चाहिए, जहां वैक्सीन लगनी है. जिससे व्यवस्था ना बिगड़े, लेकिन यहां सभी नियम कायदे कानूनों का उल्लंघन किया गया. इसके बाद जब यह माहौल खराब हुआ, तो उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर वैक्सीन लगवाने वाले आगे आधे से ज्यादा लोग तो भाग गए.

ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर और चिकित्सा टीम ने अपने अपने लोगों को बुलाकर वैक्सीन लगवा दी. यहां के ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में 50 से अधिक कोरोना के मरीज हैं. 15 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. उसके बावजूद भी अस्पताल की ओर से कोई सुधार नहीं किया गया. उन्होंने इस मामले की जांच कराकर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अलवर. रामगढ़ का चिकित्सा प्रशासन कितना लापरवाह है, इसकी बानगी बाम्बोली गांव में देखी जा सकती है. जहां गुरुवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगनी थी. इस वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में अस्पताल में तैनात डॉक्टर और उनकी टीम ने ही धज्जियां उड़ा दी. ये हालात तो तब हैं, जब इस गांव में विगत 20 दिन में 15 से अधिक मौत हो चुकी हैं. गांव में ज्यादातर मौत घर में ही हुई हैं. इसलिए सरकारी रिकॉर्ड में दो की मौत हैं. गांव में 50 से अधिक कोरोना के मरीज हैं. इसके अलावा 4 लोगों की मौत एक ही दिन में हुई हैं.

वैक्सीनेशन के दौरान उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

बाम्बोली के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगाई जानी थी, जैसे ही वैक्सीन लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने लाइन लगा ली, लेकिन चिकित्सा कर्मचारियों को अपने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए टोकन देने थे. इसलिए इस व्यवस्था की पूरी तरीके से धज्जियां उड़ा दी गईं और अपने तरीके से लोगों को टोकन दिए गए. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की खुली धज्जियां उड़ गई और हालात बेकाबू हो गए.

पढ़ें- Exclusive : क्या है होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट और कैसे करता है काम ? ETV Bharat पर जानिये एक्सपर्ट की राय

इस सेंटर पर करीब डेढ़ सौ वैक्सीन की डोज भेजी गई थी, लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीणों को एक दिन पूर्व कोई सूचना नहीं दी गई. जबकि व्यवस्था यह होनी चाहिए कि 1 दिन पहले ही उस सेंटर पर सूचना दी जानी चाहिए, जहां वैक्सीन लगनी है. जिससे व्यवस्था ना बिगड़े, लेकिन यहां सभी नियम कायदे कानूनों का उल्लंघन किया गया. इसके बाद जब यह माहौल खराब हुआ, तो उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर वैक्सीन लगवाने वाले आगे आधे से ज्यादा लोग तो भाग गए.

ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर और चिकित्सा टीम ने अपने अपने लोगों को बुलाकर वैक्सीन लगवा दी. यहां के ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में 50 से अधिक कोरोना के मरीज हैं. 15 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. उसके बावजूद भी अस्पताल की ओर से कोई सुधार नहीं किया गया. उन्होंने इस मामले की जांच कराकर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.