किशनगढ़बास (अलवर). जिले की किशनगढ़बास उप कारागृह में कोरोना की एंट्री हो गई है. जेल में कैदियों का इलाज करने वाले कंपाउंडर (मेल नर्स) के कोरोना पॉजिटिव निकलने से जेल में हड़कंप मच गया है. जेल में स्थित डिस्पेंसरी के नर्सिंगकर्मी के पॉजिटिव आने से जेल में बंद 103 कैदी और 27 जेल कर्मियों के कोरोना के संक्रमण की जद में आने की संभावना बढ़ गई है.
किशनगढ़बास उप कारागृह में सोमवार को कैदियों की स्क्रीनिंग करने के लिए चिकित्सा एवं मेडिकल विभाग की टीम गठित कर दी गई है, जो जेल में कैदियों और कर्मचारियों की सैंपलिंग कर रही है. एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने बताया कि मेल नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने जेल का निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जेल को सैनिटाइज करवाया गया है.
पढ़ें- अलवर में एक दिन में 54 नए पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 141
कंपाउंडर के खैरथल स्थित आवास के आसपास 1 किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है और उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है. एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने बताया कि किशनगढ़बास क्षेत्र में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जहां सभी जगहों पर कर्फ्यू लगा कर सभी लोगों को घर में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है. साथ ही मेडिकल टीम के जरिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- धौलपुर में Corona के 3 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 69 पर
उन्होंने कहा कि 10-12 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में 4 कोरोना मरीज मिले हैं. जेलर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 2 जून को जेल में सैंपलिंग करवाई गई थी, जिसमें मेल नर्स पॉजिटिव आया है. उसके बाद जेल में स्क्रीनिंग के लिए टीम लगी हुई है.