ETV Bharat / state

सांसद बालकनाथ ने SP से कहा- अपराधियों को गिरफ्तार करने की बजाय मौके पर ही सजा दे देते...

शुक्रवार को अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ (Alwar MP Baba Balaknath) भिवाड़ी के एसपी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे, जहां बीजेपी सांसद ने बच्चों के अपहरण व हत्या मामले में जारी कार्रवाई को लेकर एसपी से बातचीत की. इस दौरान सांसद ने एक विवादित बयान दे दिया.

Controversial statement of Alwar MP
अलवर सांसद बाबा बालकनाथ का विवादित बयान
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:21 PM IST

अलवर. अपराधियों को अरेस्ट करने की जरूरत ही क्या थी, उन्हें मौके पर ही सजा देनी चाहिए थी. यह कहना है अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ का. सांसद के इस बयान पर भिवाड़ी के एसपी शांतनु कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया (Bhiwadi SP Shantanu Kumar Singh) दी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया गया होता तो फिर आप हमसे दफ्तर की जगह तिहाड़ जेल में मिलने आते.

वहीं, सांसद और एसपी के बीच हुई इस वार्ता के दौरान (Controversial statement of Alwar MP) बीजेपी कार्यकर्ता ठहाके लगाते नजर आए. इधर, एसपी ने सांसद की बातों को बड़ी शालीनता से सुना और आरोपियों को जल्द से जल्द उचित सजा दिलाने का आश्वासन दिया.

अलवर सांसद बाबा बालकनाथ का विवादित बयान

दरअसल, शुक्रवार को अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ भिवाड़ी के एसपी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंप सांथलका कॉलोनी में बीते 15 अक्टूबर को हुए तीन बच्चों के अपहरण व हत्या मामले में जारी कार्रवाई को लेकर बातचीत की. इस दौरान सांसद के साथ भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संदीप दायमा, मंडल अध्यक्ष पवन चौहान सहित भारी संख्या में पार्टी कर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें - मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाला 'अजमेर का आनंदपाल' गिरफ्तार

ज्ञापन देने से पहले सांसद ने एसपी से जारी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. साथ ही इस दौरान बालकनाथ ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों की हत्या की वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. आज भिवाड़ी में बदमाशों के भीतर पुलिस का कोई भय नहीं है. ऐसे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय मौके पर ही सजा देनी चाहिए थी.

हालांकि, सांसद की बात पर एसपी ने जवाब देते हुए कहा कि फिर आप हमें ऑफिस में नहीं, बल्कि तिहाड़ जेल में मिलने के लिए आते. वहीं, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बीजेपी सांसद ने सूबे की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. साथ ही सूबे में तेजी से बलात्कार, डकैती, फॉयरिंग समेत अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं.

अलवर. अपराधियों को अरेस्ट करने की जरूरत ही क्या थी, उन्हें मौके पर ही सजा देनी चाहिए थी. यह कहना है अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ का. सांसद के इस बयान पर भिवाड़ी के एसपी शांतनु कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया (Bhiwadi SP Shantanu Kumar Singh) दी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया गया होता तो फिर आप हमसे दफ्तर की जगह तिहाड़ जेल में मिलने आते.

वहीं, सांसद और एसपी के बीच हुई इस वार्ता के दौरान (Controversial statement of Alwar MP) बीजेपी कार्यकर्ता ठहाके लगाते नजर आए. इधर, एसपी ने सांसद की बातों को बड़ी शालीनता से सुना और आरोपियों को जल्द से जल्द उचित सजा दिलाने का आश्वासन दिया.

अलवर सांसद बाबा बालकनाथ का विवादित बयान

दरअसल, शुक्रवार को अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ भिवाड़ी के एसपी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंप सांथलका कॉलोनी में बीते 15 अक्टूबर को हुए तीन बच्चों के अपहरण व हत्या मामले में जारी कार्रवाई को लेकर बातचीत की. इस दौरान सांसद के साथ भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संदीप दायमा, मंडल अध्यक्ष पवन चौहान सहित भारी संख्या में पार्टी कर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें - मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाला 'अजमेर का आनंदपाल' गिरफ्तार

ज्ञापन देने से पहले सांसद ने एसपी से जारी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. साथ ही इस दौरान बालकनाथ ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों की हत्या की वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. आज भिवाड़ी में बदमाशों के भीतर पुलिस का कोई भय नहीं है. ऐसे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय मौके पर ही सजा देनी चाहिए थी.

हालांकि, सांसद की बात पर एसपी ने जवाब देते हुए कहा कि फिर आप हमें ऑफिस में नहीं, बल्कि तिहाड़ जेल में मिलने के लिए आते. वहीं, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बीजेपी सांसद ने सूबे की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. साथ ही सूबे में तेजी से बलात्कार, डकैती, फॉयरिंग समेत अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.