किशनगढ़बास (अलवर). घासोली गांव में एक कंटेनर ने टेंपू को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और दो महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. चिकित्सकों ने एक युवक और एक महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया है.
जानकारी के अनुसार घासोली से किशनगढ़बास की तरफ टेंपू आ रही थी. जिस को तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को किशनगढ़बास के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहीं उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. साथ ही एक महिला और एक युवक को गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने अलवर के लिए रेफर कर दिया. मृतक के दोस्त ने बताया कि मृतक बिजली का बिल भरने के लिये टेंपो से किशनगढ़बास आ रहा था.
यह भी पढ़ें. अलवर : दूध डेयरी पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल 7 बदमाश गिरफ्तार
इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया. द्वितीय थानाधिकारी उदयभान गुर्जर ने बताया कि मृतक घासोली निवासी मोनू प्रजापत था. जिसकी उम्र 18 साल थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया.