बानसूर (अलवर). क्षेत्र में बुधवार को एक कंटेनर की चपेट में स्कूटी सवार आ गया. इस हादसे में स्कूटी चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. बता दें कि स्कूटी कंटेनर के टायर के बीच में आ गई और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.
मामले की सूचना लगते ही नीमराणा पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और क्रेन की सहायता से कंटेनर के आगे से स्कूटी को हटाया. पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है. स्कूटी चालक बहरोड़ के दुघेड़ा गांव का रहने वाला है और वह किसी काम से नीमराणा जा रहा था. तभी नीमराणा पुलिस थाने के सामने यह हादसा हो गया. स्कूटी चालक को हल्की चोट आई है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढे़ं- आज जयपुर मना रहा 293वां स्थापना दिवस, CM गहलोत ने दी शहरवासियों को शुभकामनाएं
उपखंड अधिकारी आदेश के बाद नहीं दर्ज हुआ FIR...
वहीं नीमराणा उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद भी पुलिस थाने में अब तक महंत साध्वी की एफआईआर 15 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई है. जिसके बाद महंत और साध्वी डर के साए में जी रहे है. पूरा मामला नीमराणा के बाबा कुंदनदास आश्रम का है.
जहां मंदिर के महंत नागा बाबा ने बताया कि गांव के ही लोगों ने मंदिर की विद्युत लाइन से केबल डालकर मंदिर से बिजली चोरी कर रहे थे. मना करने पर उन्होंने मंदिर की वायर काटकर 11 हजार की विद्युत लाइन में जोड़ दी. जिससे मंदिर के रखे टीवी, फ्रिज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए. जिसके बाद 29 अक्टुबर को नीमराणा थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ.