ETV Bharat / state

कंटेनर की चपेट में आया स्कूटी सवार युवक...बाल-बाल बची जान - बानसूर महंत साध्वी की FIR नहीं दर्ज

अलवर के बहरोड़ में बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां सामने आ रहे कंटेनर की चपेट में स्कूटी सवार आ गया. इस हादसे में स्कूटी चालक बाल-बाल बच गया. वहीं, पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है.

बानसूर में सड़क हादसा, road accident in bansur
कंटेनर की चपेट में आई स्कूटी
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:10 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र में बुधवार को एक कंटेनर की चपेट में स्कूटी सवार आ गया. इस हादसे में स्कूटी चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. बता दें कि स्कूटी कंटेनर के टायर के बीच में आ गई और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

मामले की सूचना लगते ही नीमराणा पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और क्रेन की सहायता से कंटेनर के आगे से स्कूटी को हटाया. पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है. स्कूटी चालक बहरोड़ के दुघेड़ा गांव का रहने वाला है और वह किसी काम से नीमराणा जा रहा था. तभी नीमराणा पुलिस थाने के सामने यह हादसा हो गया. स्कूटी चालक को हल्की चोट आई है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढे़ं- आज जयपुर मना रहा 293वां स्थापना दिवस, CM गहलोत ने दी शहरवासियों को शुभकामनाएं

उपखंड अधिकारी आदेश के बाद नहीं दर्ज हुआ FIR...

वहीं नीमराणा उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद भी पुलिस थाने में अब तक महंत साध्वी की एफआईआर 15 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई है. जिसके बाद महंत और साध्वी डर के साए में जी रहे है. पूरा मामला नीमराणा के बाबा कुंदनदास आश्रम का है.

बानसूर महंत साध्वी की FIR नहीं दर्ज, FIR of Bansur Mahant Sadhvi not registered
बानसूर महंत साध्वी की FIR नहीं दर्ज

जहां मंदिर के महंत नागा बाबा ने बताया कि गांव के ही लोगों ने मंदिर की विद्युत लाइन से केबल डालकर मंदिर से बिजली चोरी कर रहे थे. मना करने पर उन्होंने मंदिर की वायर काटकर 11 हजार की विद्युत लाइन में जोड़ दी. जिससे मंदिर के रखे टीवी, फ्रिज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए. जिसके बाद 29 अक्टुबर को नीमराणा थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ.

बानसूर (अलवर). क्षेत्र में बुधवार को एक कंटेनर की चपेट में स्कूटी सवार आ गया. इस हादसे में स्कूटी चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. बता दें कि स्कूटी कंटेनर के टायर के बीच में आ गई और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

मामले की सूचना लगते ही नीमराणा पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और क्रेन की सहायता से कंटेनर के आगे से स्कूटी को हटाया. पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है. स्कूटी चालक बहरोड़ के दुघेड़ा गांव का रहने वाला है और वह किसी काम से नीमराणा जा रहा था. तभी नीमराणा पुलिस थाने के सामने यह हादसा हो गया. स्कूटी चालक को हल्की चोट आई है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढे़ं- आज जयपुर मना रहा 293वां स्थापना दिवस, CM गहलोत ने दी शहरवासियों को शुभकामनाएं

उपखंड अधिकारी आदेश के बाद नहीं दर्ज हुआ FIR...

वहीं नीमराणा उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद भी पुलिस थाने में अब तक महंत साध्वी की एफआईआर 15 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई है. जिसके बाद महंत और साध्वी डर के साए में जी रहे है. पूरा मामला नीमराणा के बाबा कुंदनदास आश्रम का है.

बानसूर महंत साध्वी की FIR नहीं दर्ज, FIR of Bansur Mahant Sadhvi not registered
बानसूर महंत साध्वी की FIR नहीं दर्ज

जहां मंदिर के महंत नागा बाबा ने बताया कि गांव के ही लोगों ने मंदिर की विद्युत लाइन से केबल डालकर मंदिर से बिजली चोरी कर रहे थे. मना करने पर उन्होंने मंदिर की वायर काटकर 11 हजार की विद्युत लाइन में जोड़ दी. जिससे मंदिर के रखे टीवी, फ्रिज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए. जिसके बाद 29 अक्टुबर को नीमराणा थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.