रामगढ़ (अलवर). कस्बे में सेकेंडरी स्कूल में आदर्श युवा जाट महासभा कार्यकारिणी का गठन किया गया. कार्यकरणी का तहसील अध्यक्ष कपिल चौधरी को बनाया गया. इस दौरान सभा में जाट समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर सहमति जताई गई. आदर्श जिला जाट महासभा का रामगढ़ के राहुल सेकेंडरी स्कूल में जिला अध्यक्ष तुहिराम चौधरी और महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई.
इस कार्यक्रम में तहसील रामगढ़ के सभी पदाधिकारी और जाट समाज के करण सिंह चौधरी, महेंद्र चौधरी डोली, राम प्रसाद, प्रेम सिंह, सुरेश चौधरी सहित कार्यकर्ताओं के अलावा आदर्श युवा जाट महासभा जिला अध्यक्ष महेंद्र चौधरी और जिला उपाध्यक्ष राहुल फोगाट और समस्त कार्यकारिणी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- वन मंत्री सुखराम बिश्नोई और महेंद्र चौधरी ने जालोर बस अग्निकांड के घायलों को सौंपे सहायता राशि के चेक
इस दौरान बैठक में जाट समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज, दहेज प्रथा सहित समाज की अन्य कुरीतियों को समाप्त करने पर विचार विमर्श किया गया. इसी के साथ बैठक में जाट महासभा के तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष कपिल चौधरी को चुना गया. इस महासभा कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया है.