अलवरः अरावली विहार थाना पुलिस के कॉन्स्टेबल ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए स्कॉर्पियो लूट में शामिल ढाई हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी 2012 से फरार चल रहा था.
अरावली विहार के थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि, थानागाजी थाना क्षेत्र के निवासी कैलाश चंद पुत्र सोहन लाल मीणा ने 30 अगस्त 2012 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि, 4 लोगों ने अजबगढ़ जाने के लिए के लिए उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी बुक की थी. अजबगढ़ जाते समय वो लोग किशोरी के जंगल में सुनसान जगह पर चालक के साथ मारपीट कर गाड़ी लूट ले गए. इस मामले में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. लेकिन भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र निवासी बडोली लहर निवासी चंद्रशेखर उर्फ चंदू पुत्र मदनलाल सैनी अलवर न्यायालय के नियत तरीकों से अनुपस्थित चल रहा था. उसके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने 19 मार्च को ढाई हजार का इनाम घोषित किया था.
पुलिस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली की इनामी वारंटी चंद्रशेखर अपने गांव में है. सूचना पर पुलिस के DST टीम के कॉन्स्टेबल रामकुमार अकेले वहां पहुंचे और अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए उसको दबोच लिया. रामकुमार उसे गिरफ्तार कर अपने साथ अरावली विहार थाने पर ले आए और थानागाजी पुलिस को सुपुर्द कर दिया.