अलवर. जिले के थानागाजी में बुधवार को राहुल गांधी का दुष्कर्म पीड़िता से मिलने आने का प्रोग्राम तय था लेकिन मौसम खराब होने के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का कहना है कि राहुल गांधी 16 तारीख को अलवर पहुंचेंगे. और जनता के सामने आंकड़े रखते हुए बताएंगे कि मोदी सरकार एक महिला विरोधी सरकार है.
जयवीर ने कहा कि राहुल गांधी 16 मई को अलवर आ रहे हैं और वे भाजपा को जवाब देंगे. जिसके बाद भाजपा को उन्हें जवाब देना होगा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार आंकड़े छुपाने में माहिर हैं. जो इस बार भी देखने को मिला है. शेरगिल ने कहा 2011 से अब तक NCRB का डाटा नहीं आया है और देश में जहां भाजपा की सरकार है, वहां महिला पर अत्याचार हो रहा है.
शेरगिल ने कहा कि 78 प्रतिशत महिलाओं के साथ अपराध में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं 83 प्रतिशत छोटे बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को अलवर से भाजपा की पोल खोली जाएगी कि मोदी किस तरह से महिला विरोधी हैं.