अलवर. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने अलवर से गुजरने वाली ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी की है. कोहरे के चलते अलवर जंक्शन से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से संचालित हो रही हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए और ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया है. जिससे इसमें अब 64 बर्थ ज्यादा मिलेंगी.
उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन में 4 से 25 जनवरी और न्यू जलपाईगुड़ी में 6 से 27 जनवरी तक यह कोच बढ़ेंगे. इसके अलावा जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर डबल डेकर ट्रेन में एक एक्जिक्यूटिव श्रेणी का डिब्बा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक बढ़ाया जाएगा. इस पर 56 सीटें यात्रियों को अलग से मिलेंगी.
यह भी पढ़ें : 90 साल पुराने पिरामल ग्रुप ने कुछ इस तरह से मनाया इस बार का वार्षिकोत्सव
दिल्ली से अलवर की तरफ आने वाली ट्रेन ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. सुबह के समय जम्मू से अजमेर जाने वाली पूजा एक्सप्रेस ट्रेन, इलाहाबाद एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, आश्रम सुपरफास्ट, डबल डेकर ट्रेन, शताब्दी सहित अलवर से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देर से चल रही हैं. ऐसे में यात्रियों को सफर में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.