बहरोड. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर कांकर दोपा गांव के पास सीएनजी गैस से भरे मिनी टैंकर के पलट जाने से हड़कम्प (CNG gas tanker overturned in Behror) मच गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टैंकर में गैस के कुल 600 सिलेण्डर थे.
गैस टैंकर के पलटने के साथ ही वहां जमावड़ा हो गया. सीएनजी गैस की बदबू फैलने लगी जिससे लोग काफी घबरा गए. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. हादसे की खबर मिलने के बाद बहरोड़ थाना प्रभारी शुणी लाल मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद मची अफरातफरी के बीच तमाशबीन जुट गए. चारों ओर फैली गैस की बदबू के बीच हादसे में घायल टैंकर चालक को बचाने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा.
दरअसल, सिलेंडर से तेज आवाज के साथ गैस निकलने से लोग घबराए थे. लेकिन जब गैस सिलेंडर से रिसाव कम हुआ, तब तक दमकल मौके पर पहुंच चुकी थी. जिसके बाद चालक को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें- शार्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, देखिए Video
घायल चालक का नाम विक्रम सिंह है जो पावटा का रहने वाला है. बाद में पुलिस ने बताया कि चालक विक्रम नीमराना से गैस भर कर कूकस जयपुर जा रहा था. वो जैसे ही कांकर दोपा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद टैंकर सड़क के बीच पलट गया. सीएनजी पंप नीमराणा से 600 के करीब भरे गैस सिलेंडर लेकर जा (CNG gas tanker overturned in Behror) रहा था.
गैस टैंकर के पलट जाने की सूचना लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस और दमकल को इस मामले की सूचना दी गई. गैस टैंकर के पलट जाने की बात सामने आते ही दमकल कर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.घटना के बाद दूर-दूर तक गैस की बदबू आने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.