बानसूर (अलवर). दो पक्षों की विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को लाठी डंडा लेकर घेरने का मामला सामने आया है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. जिसके बाद पुलिस को वहां से भागना पड़ा.
बानसूर कस्बे की नौपला वाली ढाणी में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़ा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने एक बच्ची को थप्पड़ मार दिया. जिससे आक्रोशित महिलाओं ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस जवानों को घेर लिया. वहीं पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई. साथ ही अपशब्द कहे गए.
यह भी पढ़ें. जोधपुर थाने में अफीम पार्टी मामले में कार्रवाई, 2 पुलिसकर्मियों को थाने से हटाया गया, जांच के आदेश
दूसरी ओर बच्ची के पिता ने बानसूर पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस के जवान ने उसके और उसके बेटे के गला पकड़ा. साथ ही बच्ची से मारपीट की. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस जवान को घेर लिया. पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर स्थिति संभालनी पड़ी.
मंदिर की जमीन पर निर्माण कार्य रोकवाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
सीकर के रलावता गांव में ठाकुर जी भगवान का मंदिर के जमीन पर पुजारी के नए भवन का निर्माण को कर रहा है. इस मामले में राजनीतिक दवाब में पुलिस पर पुजारी और ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगा है.
![Sikar news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-skr02-policekakiyavirodh-vb10072_17062021150201_1706f_1623922321_518.jpg)
सरपंच जय प्रकाश डूडी ने बताया कि रलावता गांव में ठाकुर जी का काफी पुराना मंदिर स्थित है. कई साल से पुजारी परिवार यही रहता है. मंदिर की जमीन में ही एक धर्मशाला बनी हुई है. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है, जो धर्मशाला में गलत तरीके से संचालित होता है. अब ग्रामीणों की सहमति और सहयोग से पुजारी परिवार मंदिर की जमीन में भवन निर्माण कार्य कर रहा है. राजनीति दबाव के कारण प्रशासन की ओर से पुजारी और ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. बंदूक की नोक पर विधवा से साढ़े 11 लाख की लूट, 250 ग्राम चांदी भी ले गए बदमाश
पिछले 10 दिनों से पुलिस पुजारी और लोगों को डरा रही है और कार्य बंद करने के लिए बोल रही है. सरपंच जय प्रकाश डूडी का कहना है कि गुरुवार की भी दोपहर पुलिस आई और कार्य रुकवाने के लिए कहा. जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया.