भिवाड़ी (अलवर). विधिक सेवा साक्षरता सप्ताह के तहत सोमवार को सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट भिवाड़ी ने झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर लोगों को जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए बाल विवाह और अन्य सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणाम बताते हुए उन्हें विधिक जानकारियां दी.
शिविर में भिवाड़ी सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह ने मनसा चौक के पास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में पहुंच लोगों को जागरूक किया. न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह ने सभी से एक-एक कर उनकी समस्याएं जानीं और वहां के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें- : प्रियंका के फोन टैपिंग पर बोले गहलोत- बनना चाहिए कमीशन, जिससे पता चले किन-किन नेताओं के फोन टैप हुए
वहीं इस दौरान अनेक अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक भी यहां मौजूद रहे. आपको बता दें कि राजस्थान में विधिक सप्ताह शिविर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को सामाजिक कुरीतियों के लिए जागरूक किया जा रहा है.