ETV Bharat / state

अलवर के बहरोड़ में सामने आया समलैंगिकता का मामला, 1 जून से लापता विवाहिता मिली अपनी प्रेमिका के साथ - पुलिस

अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में 1 जून से लापता विवाहिता को पुलिस ने मानेसर से अपनी प्रेमिका से साथ बरामद किया है. विवाहिता ने पूछताछ में बताया कि वो अपनी मर्जी से पति का घर छोड़कर आई है. दोनों के बीच 4 साल से प्रेम संबंध था.

अलवर के बहरोड़ में सामने आया समलैंगिकता का मामला
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:36 PM IST

बहरोड़(अलवर). जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में समलैंगिकता का मामला सामने आया हैं. कस्बे से 1 जून को लापता एक विवाहिता को पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से प्रेमिका के साथ बरामद किया है. दोनों को शाहजहांपुर थाने लाने के बाद पूछताछ में खुले राज ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है. पूछताछ में सामने आया कि विवाहिता अपनी मर्जी से पति का घर छोड़कर आई और अपनी समलैंगिक प्रेमिका के साथ मानेसर में रह रही थी. समलैंगिक प्रेमिका राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती एवं डिस्क थ्रो चैम्पियन है. दोनों एक दूसरे से 4 साल से प्रेम करने और अब शादी करने की बात पर अडीग है.

अलवर के बहरोड़ में सामने आया समलैंगिकता का मामला, 1 जून से लापता विवाहिता मिली अपनी प्रेमिका के साथ

मामले के अनुसार इकताजपुर थाना गौड़ा (अलीगढ़) निवासी गोपाल पुत्र रघुवीर सिंह जाट की पत्नी 1 जून को बिना बताए घर से कहीं चली गई. काफी तलाश के बाद भी पत्नी का पता नहीं चलने पर गोपाल ने शाहजहांपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. थाना प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि विवाहिता के मोबाइल नंबर की लोकेशन मानेसर की आ रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मानेसर में दबिश दी. तो विवाहिता एक कम्पनी में सुपरवाइजर का कार्य कर रही अपनी प्रेमिका के साथ मिली. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके बीच 4 साल से प्रेम संबंध था.

विवाहिता ने बताया कि उसके घरवालों ने उसकी शादी गोपाल से जबरदस्ती की थी. जबकि वह घरवालों से प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए कह रही थी. विवाहिता के अनुसार पति गोपाल उस पर शक करता था और नौकरी पर जाने के दौरान घर को बाहर से ताला लगाकर जाता था. एक जून को भी गोपाल ने ऐसा ही किया. जिस पर ज्योति ने गुंजन को फोन कर बुलाया और उसके साथ फरार हो ग‌ई.

बहरोड़(अलवर). जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में समलैंगिकता का मामला सामने आया हैं. कस्बे से 1 जून को लापता एक विवाहिता को पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से प्रेमिका के साथ बरामद किया है. दोनों को शाहजहांपुर थाने लाने के बाद पूछताछ में खुले राज ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है. पूछताछ में सामने आया कि विवाहिता अपनी मर्जी से पति का घर छोड़कर आई और अपनी समलैंगिक प्रेमिका के साथ मानेसर में रह रही थी. समलैंगिक प्रेमिका राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती एवं डिस्क थ्रो चैम्पियन है. दोनों एक दूसरे से 4 साल से प्रेम करने और अब शादी करने की बात पर अडीग है.

अलवर के बहरोड़ में सामने आया समलैंगिकता का मामला, 1 जून से लापता विवाहिता मिली अपनी प्रेमिका के साथ

मामले के अनुसार इकताजपुर थाना गौड़ा (अलीगढ़) निवासी गोपाल पुत्र रघुवीर सिंह जाट की पत्नी 1 जून को बिना बताए घर से कहीं चली गई. काफी तलाश के बाद भी पत्नी का पता नहीं चलने पर गोपाल ने शाहजहांपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. थाना प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि विवाहिता के मोबाइल नंबर की लोकेशन मानेसर की आ रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मानेसर में दबिश दी. तो विवाहिता एक कम्पनी में सुपरवाइजर का कार्य कर रही अपनी प्रेमिका के साथ मिली. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके बीच 4 साल से प्रेम संबंध था.

विवाहिता ने बताया कि उसके घरवालों ने उसकी शादी गोपाल से जबरदस्ती की थी. जबकि वह घरवालों से प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए कह रही थी. विवाहिता के अनुसार पति गोपाल उस पर शक करता था और नौकरी पर जाने के दौरान घर को बाहर से ताला लगाकर जाता था. एक जून को भी गोपाल ने ऐसा ही किया. जिस पर ज्योति ने गुंजन को फोन कर बुलाया और उसके साथ फरार हो ग‌ई.

Intro:Body:एंकर...
अलवर जिले के शाहजहांपुर थाने मे समलैंगिक मामला सामने आया है जहाँ एक राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती एवं डिस्क थ्रो चैम्पियन रही लडकी ने एक विवाहिता प्रेमिका को भगा लिया और अब उससे शादी करने के लिए अडींग है। यह पूरा मामला समलैंगिकता से जुडा हुआ है। हुआ यू की इकताजपुर थाना गौडा ( अलीगढ) निवासी गोपाल पुत्र रघुवीर सिंह जाट कस्बे के एसबीआई बैंक के पास रह रहा था। 1 जून को उसकी पत्नी ज्योति बिना बताये घर से चली गई। अनेकों जगह ढूंढा लेकिन ज्योति का कोई अता पता नहीं चला। हारकर गोपाल ने संदर्भ मे शाहजहांपुर थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को जांच मे पता चला की ज्योति मानेसर की किसी कॉलोनी मे रह रही है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब पुलिस ने मानेसर मे दबिश दी तो ज्योति मानेसर स्थित बिन्दु कम्पनी मे सुपरवाईजर का कार्य कर रही अपनी प्रेमिका गुंजन पुत्री ज्वाला प्रसास निवासी शिवपुरी ( राया) के साथ समलैंगिक रिश्ते मे रह रही है। पुलिस जब दोनों को शाहजहांपुर लेकर आई तो दोनों के अथाह प्रेम‌ की एक न‌ई कहानी सामने आई। थाना प्रभारी अजीत बडसरा ने बताया की जब पुलिस ने ज्योति और गुंगन से बात की तो दोनों ने एक दूसरे से चार साल से प्रेम करने एवं अब शादी करने की बात पर अडी है। पुलिस के लाख समझाने पर भी दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रहने एवं साथ जीने मरने की कसमे खाने लगी। इधर गुंजन ने बताया की वह डिक्स थ्रो एवं कुश्ती की राष्ट्रीय चैम्पियन है, उसका रहना सहना स्पोर्ट के कारण लडको जैसा ही है जबकी उसे लगभग लोग भी लडका ही समझते है। वही ज्योति ने बताया की उसके घरवालों ने उसकी शादी गोपाल से जोर जबरदस्ती की है जबकी वह घरवालों से गुंजन के साथ शादी करने पर अडी थी। ज्योति के अनुसार गोपाल उसपर शक करता था एवं जब नौकरी पर जाता था तो घर को बाहर ताला लगाकर जाता था। एक जून को भी गोपाल ने ऐसा ही किया। जिसपर ज्योति ने गुंजन को फोन कर बुला लिया एवं उसके साथ फरार हो ग‌ई । byte_ ramji lal choudhari _ dsp behrorConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.