अलवर (बहरोड़). जिले के बहरोड़ में बुधवार शाम को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता पीडी सैनी और सहायक अभियंता प्रशांत शर्मा सहित टीम पर हुए हमले का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि विद्युत निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेश उर्फ मोटा निवासी बाधड़ी मोहल्ला बहरोड़, वीरेंद्र चौहान निवासी बीजवाड़, संदीप पुत्र यादराम निवासी बहरोड़ को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- अलवर: बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर हमला
जिनके खिलाफ राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमले करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस बाकी बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी है. गौरतलब है कि मारपीट और तोड़फोड़ के बाद बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. साथ ही कस्बे में विद्युत सप्लाई बंद कर बचे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची थी विद्युत विभाग की टीम-
गौरतलब है कि बहरोड़ के बाधड़ी मोहल्ले में आरओ प्लांट पर बिजली चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर बिजली विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची. इस बीच कुछ लोगों की ओर से इन कर्मचारियों पर हमला कर दिया गया. इस बीच कर्मचारियों ने जैसे-तैसे कर मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी.
पढ़ें- कोरोना काल में राजस्थान भाजपा का संगठन विस्तार शुरू, 7 भाजपा जिला इकाइयों की कार्यकारिणी तय
वहीं इस बीच हमलावरों की ओर से अधिशासी अभियंता सैनी और सहायक अभियंता प्रशांत शर्मा का मोबाइल छीन लिया गया. वहीं, हमला होने के बाद टीम के सदस्य बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों को मामले की पूरी जानकारी दी.