बानसूर (अलवर). बानसूर के अलवर रोड पर ग्राम पंचायत के सामने लॉकडाउन के दौरान महिला सुरक्षा होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. उस दौरान एक कार चालक ने कार को रोड पर खड़ा कर दिया. उसी दौरान जाम की स्थिति हो गई.
महिला सुरक्षाकर्मी रचना वहा मौजूद थीं, उसने कार चालक को गाड़ी आगे करने के लिए कहा, लेकिन कार चालक ने कार नहीं हटाई और महिला सुरक्षाकर्मी रचना ने कार की चाबी निकालना चाही तो उसी दौरान कार चालक ने कर्मी को थप्पड़ मार दिया, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला सुरक्षाकर्मी रचना ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले को लेकर बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया, कार चालक सुनील यादव की कार को जप्त कर मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: टोंक में दिव्यांग की पिटाई, बच्चों की लड़ाई की शिकायत करना पड़ा भारी
बता दें, महिला होमगार्ड की ड्यूटी कस्बे के मुख्य मार्ग पर तैनात थी. वहीं दिन भर में जाम की स्थिति बनी रहती है. उसी को देखते हुए थानाधिकारी अवतार सिंह ने दो से तीन महिला सुरक्षा होमगार्ड लगाई हुई थी. लेकिन मौके पर महिला होमगार्ड रचना कुमारी के सामने एक कार चालक कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया. उसी दौरान जाम लग गया, कार चालक को होमगार्ड महिला ने गाड़ी को वहां से हटाने के लिए कहा, इतने में ही कार चालक आग बबूला हो गया और तैश में आकर महिला होमगार्ड को जमकर चांटा लगा दिया. इतने में ही वीट कर्मी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे, जहां बीच-बचाव किया. तब भी कार चालक अनिल कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी पर उतारू हो गया.
यह भी पढ़ें: परिवहन विभाग के वायरल वीडियो पर बोले आयुक्त, जो गलत है, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं सूचना बानसूर थाने को दी गई, पुलिस थाने की गाड़ी मौके पर पहुंची. जहां कार चालक अनिल कुमार निवासी गूताशाहपुर को हिरासत में लिया और गाड़ी को जब्त कर महिला ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया, राजकार्य में बाधा तथा अभद्रता का मामला दर्ज किया गया है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं मामले को लेकर कार में बैठी महिला ने भी अपने पति की गलती बता रही थी और क्षमा मांग रही थी. तब तक लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने भी कार वाले की ही गलती बताई.