अलवर. अलवर जयपुर मार्ग पर अकबरपुर के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. सरिस्का से अलवर की तरफ आ रही एक कार पुलिया से नीचे गिर गई. इसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग दोस्त का जन्मदिन मना कर अलवर लौट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि खैरथल नगर पालिका में वार्ड 18 के भाजपा पार्षद अंकित का बुधवार को जन्मदिन था. उनके दोस्तों ने नटनी का बारा में जन्मदिन मनाया. वहां से दो कारों में सवार होकर 8 दोस्त बुधवार को सरिस्का के लिए रवाना हुए. रास्ते में अलवर से उन्होंने अशोक को भी बिठा लिया. जन्मदिन मनाकर सभी दोस्त लौट रहे थे. वीरेंद्र कार चला रहा था जबकि अंकित बैठा हुआ था. अकबरपुर पुलिया के मोड़ पर अचानक गाड़ी का नियंत्रण खो गया और गाड़ी पुलिया से 20 फीट नीचे गिर गई. हादसे में खैरथल के माथुर रोड निवासी अशोक उर्फ आशु उम्र 32 साल व दिनेश उम्र 28 साल की मौत हो गई. पार्षद अंकित, वीरेंद्र और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें - Alwar road accident : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग, दिल्ली के व्यापारी की हुई मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजी वाहनों व एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन गंभीर घायलों का इलाज जारी है. मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. गुरुवार को दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. पुलिस ने बताया कि अशोक अलवर में जयंती फार्म के समीप रहने वाली अपनी बहन के घर रुका हुआ था. खैरथल से निकलने से पहले दोस्त ने उसे फोन किया. बहन के घर से उसे कार में बैठाया. अशोक घर में इकलौता बेटा था. उसकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी और वो प्रॉपर्टी का काम करता था. अशोक का एक बेटा है. दिनेश अविवाहित था, उसके पिता टेलरिंग का काम करते हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.