रामगढ़ (अलवर). प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड में एक महिला करोना पॉजिटिव पाई गई है. उपखंड के मुबारिकपुर में पॉजिटिव पाई गई महिला पहले से कैंसर पीड़ित है, जिसे कुछ दिन पहले ही जयपुर के निम्स अस्पताल से छुट्टी दिया गया था.
बता दें कि पॉजिटिव महिला पहले से ही कैंसर पीड़ित है. अक्टूबर 2019 में यह बिमारी सामने आई थी, जिसके बाद फरवरी 2020 में माधुरी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उसके बाद जांच करने के लिए दिल्ली एम्स में भेजा गया. अप्रैल 2020 को अलवर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहां से उसे जयपुर निम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने महिला को जयपुर नीम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था.
महिला को 6 मई शाम को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने पर वह अपने गांव लौटी. जहां 7 मई को मुबारिकपुर कुम्हारों की ढाणी पर मेडिकल टीम ने महिला के सैंपल लिए. इसके बाद सोमवार को महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी के बाद मेडिकल टीम ने मरीज को अलवर रेफर कर दिया है. साथ ही पॉजिटिव महिला के परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. संक्रमित महिला से मिलने आए सभी लोगों का भी सैम्पल लिया जाएगा.
ये पढे़ं: अलवर में 11 नए पॉजिटिव केस आए सामने, प्रशासन की परेशानी बढ़ी
रामगढ़ के ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर के के मीणा ने बताया कि मुबारकपुर में एक कोरोना पॉजिटिव केस आया है. 7 मई को इनके सैंपल भेज गए थे जिसकी रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हुई है उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही क्रॉस संपर्क वाले लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए अलवर भेजे जाएंगे. मुबारिकपुर के 1 किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया गया हैं.
मौके पर एसडीएम रेणु मीणा, सीओ साउथ दीपक कुमार शर्मा, बीसीएमएचओ केके मीणा, डॉ. अजीत यादव, मुबारिकपुर पटवारी तारा चंद जाटव, ग्राम विकास अधिकारी लेखराज सैनी, सरपंच भूपेंद्र सिंह, नौगावां एस एच ओ मोहन सिंह गुर्जर, मौजूद रहें.