ETV Bharat / state

Alwar News: हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करने जा रहे यात्रियों से भरी बस हुई खराब, घंटो यात्री होते रहे परेशान - Rajasthan hindi news

भीलवाड़ा जिले के रायपुर से हरिद्वार परिजनों की अस्थियों का विसर्जन करने जा रहे यात्रियों से भरी बस सोमवार रात को शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद खराब हो (Bus full of passengers broke down on the way) गई. इसके बाद बस चालक व परिचालक मौके से चले गए. वहीं बस में बैठी यात्रियां परेशान होती रही.

Bus full of passengers going to Haridwar
परेशान यात्री
author img

By

Published : May 24, 2022, 10:53 PM IST

बहरोड (अलवर). शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भीलवाड़ा के रायपुर से हरिद्वार के लिए निजी बस से परिजनों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए निकले लोग घंटों फंसे रहे. निजी बस सोमवार मध्यरात्रि को टोल प्लाजा पर पहुंची. इस दौरान चालक व परिचालक ने बस में तकनीकी खराबी (Bus full of passengers broke down on the way) आने की बात कहकर बस को टोल प्लाजा पर छोड़कर चले गए. मंगलवार दोपहर 1 बजे तक भूखे-प्यासे घूम रहे लोगों की किसी ने सुध नहीं ली. बाद में मीडियाकर्मियों की ओर से जानकारी लेने के बाद पूरी बात सामने आई. इसके बाद स्थानीय थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी टोल प्लाजा पर पहुंचे ओर सवारियों की से बातचीत करके उनके भोजन की व्यवस्था कराई.

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सभी सवारियां अपने परिजनों की अस्थियों को हरिद्वार स्थित गंगा नदी में प्रवाहित करने निकले थे. मध्य रात्रि एक बजे शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर पहुंचने पर बस रात को खराब हो गई थी. सवारियों ने बताया कि रात को बस खराब होने के बाद चालक व परिचालक फरार हो गए. टोल एरिया में ट्रेवल्स बस को 12 घंटे तक खड़ी रहने पर टोल प्रबंधन को पूरे मामले से अवगत कराया. घंटों तक बस में मौजूद लोग खाने-पीने को तरस गए.

पढ़े:Video: उदयपुर में स्लीपर कोच बस में लगी भीषण आग

सवारियों की आप बीती सुनकर दंग रह गए. टोल कर्मियों ने सवारियों के लिए पीने का पानी व खाना उपलब्ध कराया. सूचना पर थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी, चालक विजय सिंह यादव, हरिओमसिंह यादव आदि मौके पर पहुंचे और सवारियों से बातचीत की. थानाधिकारी ने ट्रेवल्स मालिक व संबंधित लोगों से वार्ता की. इसके बाद शाम 4 बजे बस चालक यशवीर व परिचालक मिस्त्री को साथ लेकर बस के पास पहुंचे. चालक व परिचालकों ने बताया कि वे मिस्त्री को लेने आ गए थे. करीब 12 घंटे के बाद भोजन-पानी का इंतजाम होने पर सवारियों ने स्थानीय लोगों का आभार जताया.

बहरोड (अलवर). शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भीलवाड़ा के रायपुर से हरिद्वार के लिए निजी बस से परिजनों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए निकले लोग घंटों फंसे रहे. निजी बस सोमवार मध्यरात्रि को टोल प्लाजा पर पहुंची. इस दौरान चालक व परिचालक ने बस में तकनीकी खराबी (Bus full of passengers broke down on the way) आने की बात कहकर बस को टोल प्लाजा पर छोड़कर चले गए. मंगलवार दोपहर 1 बजे तक भूखे-प्यासे घूम रहे लोगों की किसी ने सुध नहीं ली. बाद में मीडियाकर्मियों की ओर से जानकारी लेने के बाद पूरी बात सामने आई. इसके बाद स्थानीय थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी टोल प्लाजा पर पहुंचे ओर सवारियों की से बातचीत करके उनके भोजन की व्यवस्था कराई.

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सभी सवारियां अपने परिजनों की अस्थियों को हरिद्वार स्थित गंगा नदी में प्रवाहित करने निकले थे. मध्य रात्रि एक बजे शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर पहुंचने पर बस रात को खराब हो गई थी. सवारियों ने बताया कि रात को बस खराब होने के बाद चालक व परिचालक फरार हो गए. टोल एरिया में ट्रेवल्स बस को 12 घंटे तक खड़ी रहने पर टोल प्रबंधन को पूरे मामले से अवगत कराया. घंटों तक बस में मौजूद लोग खाने-पीने को तरस गए.

पढ़े:Video: उदयपुर में स्लीपर कोच बस में लगी भीषण आग

सवारियों की आप बीती सुनकर दंग रह गए. टोल कर्मियों ने सवारियों के लिए पीने का पानी व खाना उपलब्ध कराया. सूचना पर थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी, चालक विजय सिंह यादव, हरिओमसिंह यादव आदि मौके पर पहुंचे और सवारियों से बातचीत की. थानाधिकारी ने ट्रेवल्स मालिक व संबंधित लोगों से वार्ता की. इसके बाद शाम 4 बजे बस चालक यशवीर व परिचालक मिस्त्री को साथ लेकर बस के पास पहुंचे. चालक व परिचालकों ने बताया कि वे मिस्त्री को लेने आ गए थे. करीब 12 घंटे के बाद भोजन-पानी का इंतजाम होने पर सवारियों ने स्थानीय लोगों का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.