ETV Bharat / state

अलवर में दवाई की दुकान में चोरी - मेडिकल एवं जनरल स्टोर की दुकान में चोरी

अलवर के राजगढ़ में चोरों ने एक दवा की दुकान में सेंधमारी करते हुए हजारों रुपए चुरा कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दवाई की दुकान में चोरी, Robbery in a pharmacy, राजगढ़ में चोरी, Theft in Rajgarh
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 1:40 PM IST

राजगढ़ (अलवर). अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित ढिगावड़ा गांव के बस स्टैंड पर अज्ञात चोर एक दुकान की दीवार तोड़कर करीब साठ हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए. कारोठ निवासी रविकांत शर्मा ने बताया कि उसकी ढिगावड़ा गांव के बस स्टैंड पर सरस्वती मेडिकल एवं जनरल स्टोर के नाम से दुकान है.

दवा की दुकान से चोरी की वारदात

सोमवार को वह अपनी दुकान पर करीब 8 बजे पहुंच कर दुकान का शटर को खोला तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई है. उसके बाद दुकान में लगे काउंटर के गले को देखा तो गल्ला नहीं मिला. आसपास तलाश करने पर दुकान के पीछे खाली पड़े जगह पर गल्ला मिला.

पढ़ेंः भिवाड़ीः निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भर पर्चे, राजनीतिक दलों की ओर कोई घोषणा नहीं

रविकांत ने बताया कि अज्ञात चोर काउंटर और गल्ले में रखी करीब 60 हजार की नगदी, च्यवनप्राश के तीन, अमूल दूध पाउडर के दस, बॉर्नविटा के पांच डिब्बे, पेनडर्म क्रीम के पचास और स्किन लाइट क्रीम के चुरा कर ले गए है. रविकांत ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात की तलाश और जांच शुरू कर दी.

राजगढ़ (अलवर). अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित ढिगावड़ा गांव के बस स्टैंड पर अज्ञात चोर एक दुकान की दीवार तोड़कर करीब साठ हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए. कारोठ निवासी रविकांत शर्मा ने बताया कि उसकी ढिगावड़ा गांव के बस स्टैंड पर सरस्वती मेडिकल एवं जनरल स्टोर के नाम से दुकान है.

दवा की दुकान से चोरी की वारदात

सोमवार को वह अपनी दुकान पर करीब 8 बजे पहुंच कर दुकान का शटर को खोला तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई है. उसके बाद दुकान में लगे काउंटर के गले को देखा तो गल्ला नहीं मिला. आसपास तलाश करने पर दुकान के पीछे खाली पड़े जगह पर गल्ला मिला.

पढ़ेंः भिवाड़ीः निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भर पर्चे, राजनीतिक दलों की ओर कोई घोषणा नहीं

रविकांत ने बताया कि अज्ञात चोर काउंटर और गल्ले में रखी करीब 60 हजार की नगदी, च्यवनप्राश के तीन, अमूल दूध पाउडर के दस, बॉर्नविटा के पांच डिब्बे, पेनडर्म क्रीम के पचास और स्किन लाइट क्रीम के चुरा कर ले गए है. रविकांत ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात की तलाश और जांच शुरू कर दी.

Intro:Body:राजगढ़ (अलवर)- अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित ढिगावड़ा गांव के बस स्टैंड पर अज्ञात चोर एक दुकान की दीवार तोड़कर करीब साठ हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए।
कारोठ निवासी रविकांत शर्मा ने बताया कि उसकी ढिगावडा गांव के बस स्टैंड पर सरस्वती मेडिकल एवं जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर करीब 8 बजे पहुंचा। तथा दुकान की शटर को खोला तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई है। उसके बाद दुकान में लगे काउंटर के गले को देखा तो गल्ला नहीं मिला। आसपास तलाश करने पर दुकान के पिछवाड़े में खाली पड़ा गल्ला मिला। उन्होंने यह भी बताया कि अज्ञात चोर काउंटर व गल्ले में रखी करीब 60 हजार की नगदी, चवनप्राश के तीन, अमूल दूध पाउडर के दस,बॉर्नविटा के पांच डिब्बे, पेनडर्म क्रीम के पचास व स्किन लाइट क्रीम के 20 पीस गायब मिले।जिन्हें अज्ञात चोर चुराकर ले गए। चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बाइट सुरेंद्र कुमार शर्मा दुकानदारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.