ETV Bharat / state

Big News : हेलीकॉप्टर की तेज आवाज से भैंस की मौत, Pilot के खिलाफ थाने में शिकायत

बहरोड़ के कोहराना गांव में रविवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ग्रामीण ने घर के ऊपर से गुजर रहे हेलीकॉप्टर की तेज आवाज के चलते घर में बंधी भैंस की मौत का दावा किया है. उन्होंने पायलट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है.

Buffalo Death due to Loud Noise
हेलीकॉप्टर की तेज आवाज से भैंस की मौत
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:23 PM IST

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के कोहराना गांव में रविवार को अजीबोगरीब (Behror Buffalo Death Case) मामला सामने आया है. यहां एक ग्रामीण ने घर के ऊपर से गुजर रहे हेलीकॉप्टर की तेज आवाज से घर में बंधी भैंस की मौत होने का दावा किया है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. साथ ही पीड़ित ने हेलीकॉप्टर के पायलट की लापरवाही बताते हुए बहरोड़ थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए एप्लिकेशन दी है.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को क्षेत्र में विधायक बलजीत यादव के समर्थकों की ओर से धन्यवाद यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर (Flower Rain in Every Village of Behror) MLA Baljeet Yadav Political Power आभार जताने का कार्यक्रम था. पीड़ित बलवीर ने बताया कि बहरोड़ क्षेत्र में रविवार को एक हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करते हुए बार-बार चक्कर लगा रहा था. हेलीकॉप्टर जैसे ही बहरोड़ के कोहराना गांव के ऊपर से गुजर रहा था, उस दौरान घर के अंदर बंधी भैंस डर गई और उसकी मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर से करीब 10 फीट की ऊंचाई से पुष्प वर्षा कर रहा था.

पीड़ित और ग्रामीणों ने क्या कहा, सुनिए...

पीड़ित बलवीर ने थाने में दिए शिकायती पत्र में (Application Against Helicopter Pilot) बताया है कि विधायक बलजीत यादव के समर्थकों के द्वारा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी. इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट की ओर से लापरवाही बरतते हुए गांव के घरों के ऊपर से कम ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर की निकासी की गई. जिससे मेरी करीब डेढ़ लाख रुपये की भैंस की मौत हो गई.

पीड़ित ने मांग की है कि पायलट के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में एफआईआर दर्ज की जाए. इस मामले पर ग्रामीणों ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि या तो प्रशासन हमें हमारी भैंस वापस दे, या फिर जितने की भैंस है (Buffalo Died due to Loud Soun) इतना पैसा दे. पीड़ित बलवीर ने इस मामले में बहरोड़ थाने में शिकायत दी है.

Application Against Helicopter Pilot
शिकायत पत्र...

पढ़ें : बहरोड़ जनता का आभार जताने के लिए हर गांव में होगी पुष्प वर्षा : विधायक

बता दें कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की ओर से पिछले चार साल में कराए गए विकास कार्यों के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए विधानसभा के हर गांव के ऊपर से पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया गया था. हेलीकॉप्टर रविवार को पूरे क्षेत्र में पुष्प वर्षा कर रहा था. वहीं, प्रशासन ने भैंस का मेडिकल कराया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी. उधर, थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल विश्नोई ने बताया कि मेडिकल रिपार्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के कोहराना गांव में रविवार को अजीबोगरीब (Behror Buffalo Death Case) मामला सामने आया है. यहां एक ग्रामीण ने घर के ऊपर से गुजर रहे हेलीकॉप्टर की तेज आवाज से घर में बंधी भैंस की मौत होने का दावा किया है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. साथ ही पीड़ित ने हेलीकॉप्टर के पायलट की लापरवाही बताते हुए बहरोड़ थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए एप्लिकेशन दी है.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को क्षेत्र में विधायक बलजीत यादव के समर्थकों की ओर से धन्यवाद यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर (Flower Rain in Every Village of Behror) MLA Baljeet Yadav Political Power आभार जताने का कार्यक्रम था. पीड़ित बलवीर ने बताया कि बहरोड़ क्षेत्र में रविवार को एक हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करते हुए बार-बार चक्कर लगा रहा था. हेलीकॉप्टर जैसे ही बहरोड़ के कोहराना गांव के ऊपर से गुजर रहा था, उस दौरान घर के अंदर बंधी भैंस डर गई और उसकी मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर से करीब 10 फीट की ऊंचाई से पुष्प वर्षा कर रहा था.

पीड़ित और ग्रामीणों ने क्या कहा, सुनिए...

पीड़ित बलवीर ने थाने में दिए शिकायती पत्र में (Application Against Helicopter Pilot) बताया है कि विधायक बलजीत यादव के समर्थकों के द्वारा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी. इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट की ओर से लापरवाही बरतते हुए गांव के घरों के ऊपर से कम ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर की निकासी की गई. जिससे मेरी करीब डेढ़ लाख रुपये की भैंस की मौत हो गई.

पीड़ित ने मांग की है कि पायलट के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में एफआईआर दर्ज की जाए. इस मामले पर ग्रामीणों ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि या तो प्रशासन हमें हमारी भैंस वापस दे, या फिर जितने की भैंस है (Buffalo Died due to Loud Soun) इतना पैसा दे. पीड़ित बलवीर ने इस मामले में बहरोड़ थाने में शिकायत दी है.

Application Against Helicopter Pilot
शिकायत पत्र...

पढ़ें : बहरोड़ जनता का आभार जताने के लिए हर गांव में होगी पुष्प वर्षा : विधायक

बता दें कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की ओर से पिछले चार साल में कराए गए विकास कार्यों के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए विधानसभा के हर गांव के ऊपर से पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया गया था. हेलीकॉप्टर रविवार को पूरे क्षेत्र में पुष्प वर्षा कर रहा था. वहीं, प्रशासन ने भैंस का मेडिकल कराया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी. उधर, थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल विश्नोई ने बताया कि मेडिकल रिपार्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.