ETV Bharat / state

कांग्रेस की बाड़ेबंदी में नहीं पहुंचे बसपा विधायक, राजेंद्र गुढ़ा बोले-राज्यसभा सांसद प्रत्याशी राजस्थान का ही होना चाहिए - Rajendra Singh Gudha on congress Rajya Sabha candidates

राज्यसभा चुनाव में अपने पक्ष के विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस ने उदयपुर में बाड़ेबंदी की है. हालांकि इसमें बसपा के विधायक नहीं (BSP MLAs not attended Congress political fencing) पहुंचे. अलवर में बसपा विधायक संदीप यादव के निवास पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राज्यसभा में स्थानीय नेता होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कमजोर पड़ चुकी है. सही निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कांग्रेस से नाराजगी होने से इनकार किया.

BSP MLAs not attended Congress political fencing
कांग्रेस की बाड़ेबंदी में नहीं पहुंचे बसपा विधायक, राजेंद्र गुढ़ा बोले-प्रदेश का होना चाहिए राज्यसभा सदस्य
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 12:00 AM IST

अलवर. राज्यसभा चुनाव से पहले उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी मय शिविर चल रहा है. इसमें बसपा के विधायक नहीं (BSP MLAs not attended Congress political fencing) पहुंचे. कुछ विधायक इस मौके को अवसर में बदलना चाहते हैं. इस दौरान कुछ की नाराजगी बाहर आई है. बसपा विधायक व सैनिक कल्याण और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि राज्यसभा में प्रदेश से स्थानीय नेता होना चाहिए. जिससे प्रदेश का मजबूत प्रतिनिधित्व हो सके.

संदीप यादव के निवास पर बसपा के 4 विधायकों का आना गुरुवार को चर्चा का विषय बना रहा. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा बनी रही कि आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में रायशुमारी करने के लिए ही पांचों विधायक एकत्रित हुए हैं. क्योंकि आगामी राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की बाड़ाबंदी में पांचों विधायकों में से कोई भी शामिल नहीं हुआ है. तिजारा विधायक की ताई के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुड्डा, जोगेन्द्र अवाना, गिर्राज सिंह मलिंगा, वाजिब अली, लाखन मीणा गुरुवार को थड़ा गांव पहुंचे.

पढ़ें: Congress Political Fencing: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की बाडाबंदी पार्ट 3, विधायकों को लेकर बस उदयपुर रवाना, पायलट कैंप के विधायक भी रहे मौजूद

इस दौरान गुढ़ा ने कहा कि गहलोत सरकार पर दो बार आए संकट में उन्होंने ही ढाल बनकर उनको बचाया था. बसपा के 6 विधायकों ने ही कांग्रेस की सरकार को गिरने से बचाया था और आने वाली 10 तारीख को राज्यसभा सदस्य के चुनाव में भी बसपा के विधायक की निर्णायक होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा से किसी भी प्रकार का उनका संपर्क नहीं हुआ है. राज्य सरकार कमजोर पड़ चुकी है. सही निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं. राज्यसभा सांसद प्रत्याशी राजस्थान का ही होना चाहिए (Rajendra Singh Gudha on congress Rajya Sabha candidates) था. अभी तक राज्यसभा और लोकसभा में एक भी माइनॉरिटी का सांसद सदस्य नहीं है. इस पर भी मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए. कांग्रेस शिविर में नहीं जाने को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. वो अपने काम में लगे हुए हैं. अभी वो सरिस्का में टाइगर देखने के लिए आए हैं. उसके बाद आगे का सोचा जाएगा.

पढ़ें: BJP on Suresh Tak: निर्दलीय सुरेश टांक पर पुलिस के पहरे पर भाजपा का तंज, कहा- सत्ता के बल पर निर्दलीयों को दबाना चाहती है सरकार

तिजारा विधायक संदीप यादव ने कहा कि बसपा के सभी विधायक एक परिवार की तरह रहते हैं और सभी निर्णय मिलकर एक साथ करते हैं. राज्यसभा सदस्य चुनाव में भी पांचों विधायक एक जगह ही वोट डालेंगे. सभी विधायकों में कुछ नाराजगी है. उस पर भी मंथन किया जा रहा है. बता दें कि गुढ़ा को हाल ही में सैनिक कल्याण और पंचायती राज का राज्य मंत्री बनाया गया, तो वही जोगेंदर अयाना को देवनारायण बोर्ड की कमान मिली है. दीपचन्द खैरिया को राजस्थान किसान आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वाजिब अली और संदीप यादव नाराज हैं क्योंकि उनको सत्ता में कोई भी पद नहीं मिला है. बाकी विधायक कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए.

विधायकों को हुई टाइगर की साइटिंग: विधायक संदीप यादव, राजेन्द्र गुढा, वाजिब अली, लाखन मीणा एवं गिर्राज मलिंगा शाम करीब 5.30 बजे करीब 10-15 समर्थकाें के साथ सरिस्का पहुंचे. इस दौरान उनको बाघ एसटी21 व एसटी7 की साइटिंग हुई. इस दौरान सफारी करने के बाद विधायक सरिस्का के गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां उन्होंने सरिस्का के हालात पर अधिकारियों से बातचीत की. बाघों को सुरक्षित रखने, सरिस्का को बेहतर बनाने, सरिस्का में चल रहे कार्यों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. उसके बाद सभी विधायक व मंत्री जयपुर के लिए रवाना हो गए.

अलवर. राज्यसभा चुनाव से पहले उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी मय शिविर चल रहा है. इसमें बसपा के विधायक नहीं (BSP MLAs not attended Congress political fencing) पहुंचे. कुछ विधायक इस मौके को अवसर में बदलना चाहते हैं. इस दौरान कुछ की नाराजगी बाहर आई है. बसपा विधायक व सैनिक कल्याण और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि राज्यसभा में प्रदेश से स्थानीय नेता होना चाहिए. जिससे प्रदेश का मजबूत प्रतिनिधित्व हो सके.

संदीप यादव के निवास पर बसपा के 4 विधायकों का आना गुरुवार को चर्चा का विषय बना रहा. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा बनी रही कि आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में रायशुमारी करने के लिए ही पांचों विधायक एकत्रित हुए हैं. क्योंकि आगामी राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की बाड़ाबंदी में पांचों विधायकों में से कोई भी शामिल नहीं हुआ है. तिजारा विधायक की ताई के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुड्डा, जोगेन्द्र अवाना, गिर्राज सिंह मलिंगा, वाजिब अली, लाखन मीणा गुरुवार को थड़ा गांव पहुंचे.

पढ़ें: Congress Political Fencing: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की बाडाबंदी पार्ट 3, विधायकों को लेकर बस उदयपुर रवाना, पायलट कैंप के विधायक भी रहे मौजूद

इस दौरान गुढ़ा ने कहा कि गहलोत सरकार पर दो बार आए संकट में उन्होंने ही ढाल बनकर उनको बचाया था. बसपा के 6 विधायकों ने ही कांग्रेस की सरकार को गिरने से बचाया था और आने वाली 10 तारीख को राज्यसभा सदस्य के चुनाव में भी बसपा के विधायक की निर्णायक होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा से किसी भी प्रकार का उनका संपर्क नहीं हुआ है. राज्य सरकार कमजोर पड़ चुकी है. सही निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं. राज्यसभा सांसद प्रत्याशी राजस्थान का ही होना चाहिए (Rajendra Singh Gudha on congress Rajya Sabha candidates) था. अभी तक राज्यसभा और लोकसभा में एक भी माइनॉरिटी का सांसद सदस्य नहीं है. इस पर भी मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए. कांग्रेस शिविर में नहीं जाने को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. वो अपने काम में लगे हुए हैं. अभी वो सरिस्का में टाइगर देखने के लिए आए हैं. उसके बाद आगे का सोचा जाएगा.

पढ़ें: BJP on Suresh Tak: निर्दलीय सुरेश टांक पर पुलिस के पहरे पर भाजपा का तंज, कहा- सत्ता के बल पर निर्दलीयों को दबाना चाहती है सरकार

तिजारा विधायक संदीप यादव ने कहा कि बसपा के सभी विधायक एक परिवार की तरह रहते हैं और सभी निर्णय मिलकर एक साथ करते हैं. राज्यसभा सदस्य चुनाव में भी पांचों विधायक एक जगह ही वोट डालेंगे. सभी विधायकों में कुछ नाराजगी है. उस पर भी मंथन किया जा रहा है. बता दें कि गुढ़ा को हाल ही में सैनिक कल्याण और पंचायती राज का राज्य मंत्री बनाया गया, तो वही जोगेंदर अयाना को देवनारायण बोर्ड की कमान मिली है. दीपचन्द खैरिया को राजस्थान किसान आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वाजिब अली और संदीप यादव नाराज हैं क्योंकि उनको सत्ता में कोई भी पद नहीं मिला है. बाकी विधायक कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए.

विधायकों को हुई टाइगर की साइटिंग: विधायक संदीप यादव, राजेन्द्र गुढा, वाजिब अली, लाखन मीणा एवं गिर्राज मलिंगा शाम करीब 5.30 बजे करीब 10-15 समर्थकाें के साथ सरिस्का पहुंचे. इस दौरान उनको बाघ एसटी21 व एसटी7 की साइटिंग हुई. इस दौरान सफारी करने के बाद विधायक सरिस्का के गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां उन्होंने सरिस्का के हालात पर अधिकारियों से बातचीत की. बाघों को सुरक्षित रखने, सरिस्का को बेहतर बनाने, सरिस्का में चल रहे कार्यों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. उसके बाद सभी विधायक व मंत्री जयपुर के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Jun 3, 2022, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.