रामगढ़ (अलवर). कस्बे में पूर्व विधायक रघुवर दयाल गोयल की स्मृति में रविवार को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित कुल 823 रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श दी गई. वहीं शिविर में शहर विधायक संजय शर्मा भी मौजूद रहे.
बता दें कि रामगढ़ कस्बे में पूर्व विधायक रघुवर दयाल गोयल की स्मृति में रामगढ़ कस्बे में आयोजित स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ. इस आयोजन में मुख्य अतिथि विजय मुनि जी ने जीवन के कड़वे सत्य से परिचित कराते हुए कहा है कि निर्धन और वृद्ध की सेवा से बड़ा कोई धर्म इस संसार मे नहीं है. रविवार सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रक्तदान शिविर में रोगियों की जांच हुई. जिसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित कुल 823 रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श के लिए नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. साथ ही नेत्र रोगों से पीड़ित 150 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिंहित किया गया.
यह भी पढ़ें. अलवरः बहरोड़ से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार
वहीं नरेश गोयल ने बताया कि चिंहित लोगों का शहर के सूर्य नगर स्थित जेडी हॉस्पिटल में अगले 3 दिन में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा. रोगियों के लिए भोजन, आने-जाने, लेंस और दवाइयां आदि की व्यवस्था भी आयोजक की तरफ से की जाएगी. हर साल गोयल परिवार रामगढ़ में रघुवर दयाल गोयल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करता है.
यह भी पढ़ें. अलवर : रामगढ़ में लूहडासाद बाबा मेले का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
इस रक्तदान शिविर में सेठ मक्खन लाल चैरिटेबल ट्रस्ट अलवर के सौजन्य से 40 यूनिट रक्त का संकल्प लिया गया. इस दौरान आयोजक जयप्रकाश गोयल और शिविर के अध्यक्ष शहर विधायक संजय शर्मा सहित मौजूद रहे.