राजगढ़ (अलवर). कस्बे के प्यारेलाल गुप्ता रा. उ. मा. विद्यालय राजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ.
इस अवसर पर सीबीईओं रामेश्वर दयाल मीना ने उपस्थित संस्था प्रधानों से कहा कि विद्यालय की समस्त जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर समय पर अपडेटेशन, बालसभों का सफल आयोजन, परीक्षा परिणाम, विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं का शत प्रतिशत समय पर अपडेटेशन करना पहली प्राथमिकता है.
एसीबीईओं मुकेश राम मीना ने निशुल्क पाठ्यपुस्तकों, साईकिल वितरण, अन्नपूर्णा दुग्ध योजना सहित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. ब्लॉक एमआईएस राजकुमार गुप्ता ने शाला दर्पण व एसएमसी रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया.
पढ़ें: स्पेशल: अनूठा विद्यालय...जहां प्रारंभिक शिक्षा के साथ बच्चों को बना रहे संस्कारी, पढ़ा रहे वेद
इस अवसर पर संदर्भ शिक्षक सोनू कुमार मीना, डा. योगेश शर्मा, अशोक मिश्रा, सुरेश चन्द्र जांगिड़, प्रेम नारायण जांगिड़, राधेश्याम तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शिवराम मीना द्वारा किया गया. बैठक में ब्लॉक के समस्त संस्थाप्रधान उपस्थित थे.