राजगढ़ (अलवर). शहर के राजगढ़ में महिला चिकित्सालय के सामने नगर पालिका के करीब 500 परिवारों के मुखियाओं को कंबल वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संजय शर्मा मौजूद रहे.
बता दें कि कार्यक्रम में संजय शर्मा ने कहा कि इस धरती पर कोई गरीब नहीं है, बल्कि जरूरतमंद है. किसी को ज्यादा जरूरत होती है तो किसी को कम. किसी को ईश्वर जरूरत से ज्यादा दे देता है, तो किसी को कम. भामाशाह को ईश्वर ने बहुत कुछ दिया है. वे आगे बढ़ कर समाज के उस व्यक्ति को जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा है, उसे आगे लाने में लगे हैं. उनकी कोशिश है कि यह समाज समानता के आधार पर चले और जाति बंधन से दूर हट कर कार्य करें.
पढ़ें: जोधपुरः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 300 से अधिक NCC कैंडिडेट्स ने चलाया सफाई अभियान
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें प्रण लेना चाहिए की आने वाले समय में हम अपने देश को पॉलिथीन से मुक्त कर देंगे. पॉलिथीन हो या थर्माकोल दोनों ही बीमारियां पैदा करते हैं. अधिक से अधिक कपड़े के थैले का उपयोग करें. वहीं, वार्ड पार्षद लक्ष्मी मोहन बैड़ा ने बताया कि सैनी मेडिकल्स की ओर से आयोजित समारोह में बीपीएल परिवार के प्रत्येक मुखिया को एक-एक गर्म कम्बल वितरित किया गया है.