अलवर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अलवर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से देश में किए गए कार्यों को याद किया गया.
![Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee death anniversary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8444393_al.jpg)
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विधायक संजय शर्मा और जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने केडलगंज स्थित कार्यालय में वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
पढ़ें- मुखर विपक्षी नेता के रूप में बेहद लोकप्रिय रहे वाजपेयी, पढ़ें चर्चित भाषण
बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका और अलवर से विधायक संजय शर्मा ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते देश को एक सूत्र में बांधने के लिए नेशनल हाईवे का जाल बिछा दिया था. यह नेशनल हाईवे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक महाराष्ट्र से लेकर आसाम तक जिस प्रकार से उन्होंने नेटवर्क बनाया और इसके अलावा ग्रामीण सड़क योजना का जो नारा दिया था. इसमें हर गांव को एक दूसरे गांव से सड़क की सहायता से जोड़ा गया, जो पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की देन है.
इसके अलावा उनकी सोच थी की, हर नदी को एक दूसरे से जोड़ दिया जाए. जिससे देश में बाढ़ की नौबत ना बने. लेकिन उनके कुछ कार्य अधूरे रह गए थे. जिन्हें आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं.