बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे और पूर्व श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे मोहित यादव पर 24 जनवरी को हमला का मामला सामने आया था. मामले को लेकर शनिवार को अलवर जिले के बीजेपी नेताओं ने कृषि उपज मंडी से लेकर कचहरी तक हजारों की संख्या में मौन जुलूस निकाला.
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने मोहित यादव पर हुए हमले में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. बीजेपी नेताओं का मौन जुलूस दोपहर कृषि उपज मंडी से शुरू होकर कचहरी पहुंचा. इस दौरान अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी ने अधिकारियों से मिलकर तीन दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली कि पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपियों को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सरकार के दबाव के कारण उसे छोड़ दिया गया. वहीं, रामगढ़ से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में मेवात का क्षेत्र है, लेकिन उसके बाद भी उनके और जुबेर खां के बीच कभी भी इस तरह की कोई घटना नहीं हुई.
बता दें कि बीजेपी नेताओं की ओर से कृषि उपज मंडी से कचहरी तक निकाले गए मौन जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.