अलवर. भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने कहा कि अपराधियों की ना तो कोई जाति होती है ना ही कोई धर्म होता है. उनका कहना था कि अपराधियों से उनका कोई संबंध नहीं है. उनकी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है और आरोपियों को कठोर सजा होनी चाहिए.
आपको बता दें, थानागाजी में गुर्जर समाज को हेमसिंह भड़ाना का संरक्षण मिला हुआ है. ऐसे में कई बार थानागाजी में बढ़ रही घटनाओं में गुर्जर समाज के युवकों के होने पर हेमसिंह भड़ाना की ओर से उन को बढ़ावा देने की बात सामने आती रही है.
हेमसिंह भड़ाना पर आए दिन गंभीर आरोप लगते रहे हैं. इस घटना में भी हेमसिंह पर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने व आरोपी युवकों को संरक्षण देने की बात सामने आई थी. इस पर सफाई देते हुए व ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में हेमसिंह ने कहा कि उनका आरोपियों से कोई संबंध नहीं है.
हेमसिंह भड़ाना ने कहा कि इस मामले को दबाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि चुनाव के चलते उन्होंने पूरा मामला दबाने का प्रयास किया. अगर समय पर इस मामले की जानकारी मिलती तो शायद सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो को रोका जा सकता था. साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.