अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. कठुमर के घाटा भांवर में भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई. इसमें एक भाजपा नेता के समर्थकों ने हंगामा किया और भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा और मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र नरुका से उलझ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
इसमें जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा का कुर्ता फट गया. वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, लेकिन भाजपा नेताओं ने मारपीट के मामले की वीडियो डिलीट करवा दिए. भाजपा जिला उपाध्यक्ष के साथ मारपीट के मामले की रिपोर्ट जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने मांगी है. भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मंडल अध्यक्ष और सीनियर नेताओं से रिपोर्ट मांगी है.
अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में मारपीट के मामले में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा का कहना है कि उनके साथ मारपीट नहीं हुई है. वो बीच-बचाव कर रहे थे. कार्यकर्ता आपस में धक्का-मुक्की और उलझ रहे थे. इस दौरान उनका कुर्ता फटा है. भाजपा मीटिंग का पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.