ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली - बानसूर में आक्रोश रैली निकाली

अलवर के बानसूर में शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर आक्रोश रैली निकाली. इसके बाद राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
बानसूर में जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 6:57 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसके सााथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था और महंगाई, बेरोजगारी को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई.

बानसूर में जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली

यह रैली कस्बे के मुंसिफ कोर्ट से उपखंड कार्यालय पर पहुंचे. जहां पर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी राकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं, प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और बेरोजगारी और महंगाई से लोग त्रस्त हैं.

इसके साथ ही बानसूर में भी कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश मंत्री यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उनकी ओर से बताया गया कि बानसूर में भी अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. बानसूर की कानून व्यवस्था भी चौपट हो गई है. जिसमें आए दिन मारपीट लूट और हत्या जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है.

पढ़ें: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर अजमेर में निकली 'दांडी यात्रा'

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से त्याग पत्र किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की है. इस मौके पर बानसूर के पांचों मंडलों के अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसके सााथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था और महंगाई, बेरोजगारी को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई.

बानसूर में जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली

यह रैली कस्बे के मुंसिफ कोर्ट से उपखंड कार्यालय पर पहुंचे. जहां पर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी राकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं, प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और बेरोजगारी और महंगाई से लोग त्रस्त हैं.

इसके साथ ही बानसूर में भी कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश मंत्री यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उनकी ओर से बताया गया कि बानसूर में भी अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. बानसूर की कानून व्यवस्था भी चौपट हो गई है. जिसमें आए दिन मारपीट लूट और हत्या जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है.

पढ़ें: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर अजमेर में निकली 'दांडी यात्रा'

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से त्याग पत्र किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की है. इस मौके पर बानसूर के पांचों मंडलों के अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.