भिवाड़ी (अलवर). तिजारा कस्बे में 20 साल के युवक को तीन बदमाशों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए, जहां से उसके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे अलवर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस के मौके वारदात पर लेट पहुंचने से क्षेत्र में आक्रोश है.
तिजारा कस्बे के अमर राज उर्फ मुन्ना पुत्र महावीर सैनी, सब्जी मंडी से पैदल घर लौट रहा था. तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अलवर तिजारा रोड के नजदीक उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले गए. वहीं युवक के पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे अलवर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस सूचना मिलने के बाद के बाद करीब एक घंटा देरी से पहुंची. जिससे कस्बेवासियों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें. अलवर में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मामले आए सामने
वहीं कस्बे के युवा नेता चन्द्रशेखर यादव और परूषोतम सैनी ने पुलिस के देरी से पहुंचने और खुलेआम गोली चलने से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी खंगाल रही है.